नालंदा: नालंदा के इस्लामपुर थाना में पदस्थापित एसआई की अचानक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार एसआई ड्यूटी कर जब वह अपने घर गए तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
एसआई की संदेहास्पद मौत: बता दें कि मृतक सब इंस्पेक्टर ललन सिंह इस्लामपुर थाना में कई वर्षों से पदस्थापित थे. वे इस्लामपुर में ही किराए के मकान में परिवार को साथ लेकर रहते थे. रात्रि ड्यूटी कर जब वे सुबह घर पहुंचे तो अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. जिसके बाद अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी: इधर घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिल्हाल हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. मृतक एसआई 55 वर्षीय ललन सिंह अरवल जिला के बंसी थाना क्षेत्र के बखोरी बीघा गांव के रहने वाले थे. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा 4 बच्चों को छोड़ गए.
"एसआई ललन सिंह इस्लामपुर थाना में पदस्थापित थे. रात्रि ड्यूटी कर घर लौटे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."- इस्लामपुर थानाध्यक्ष
पढ़ें: अररिया में हार्ट अटैक से बिहार पुलिस के जवान की मौत, छुट्टी पर आए थे घर