नालंदा: चमकी बुखार मुजफ्फरपुर के बाद अब सूबे के अन्य जिलों में भी धीरे-धीरे पांव पसार रहा है. इस बुखार ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है. हल्का बुखार आने पर भी बच्चे के परिजनों को बेचैन कर देता है.
सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला स्थित मुख्यालय में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. जिला मुख्यालय स्थित बिहार शरीफ सदर अस्पताल में आज अचानक अफरा-तफरी का महौल हो गया.
एक साथ 7 बच्चे हुए भर्ती
अस्पताल में एक साथ 7 बच्चों को भर्ती कराया गया. हालांकि सभी बच्चों को चमकी बुखार नहीं है. इस बात की पुष्टि डॉक्टर ने की. हालांकि एक बच्चे में चमकी बुखार के लक्षण दिखने पर अस्पताल प्रशासन और परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने थोड़ी देर के लिए इलाज में कोताही बरतने को लेकर हंगामा भी किया. हालांकि प्रशासन ने परिजनों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया.
एक बच्चा पटना रेफर
डॉ. अंजनी कुमार ने चमकी बुखार की पुष्टि की है. लेकिन एईएस के लक्षण से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि बुखारी दौरा है, जो फिलहाल कंट्रोल में है. कुल पांच बच्चों में बुखारी दौरा था. अब सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हालांकि, एक बच्चा पटना रेफर किया गया है.