नालंदा: बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र के पहड़पुरा मोहल्ले में ईद के दिन दोपहर में नमाज के बाद हुए ब्लास्ट से हड़कंप मच गया था. इस मामले में अब दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद शकील बताया जाता है. ब्लास्ट के दिन आरोपी घायल हो गया था और छुपकर अपना इलाज करवा रहा था. पुलिस ब्लास्ट केस की छानबीन में लगी थी, इसी के तहत बड़ीदरगाह मोहल्ले से इलाजरत दूसरे आरोपी को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- Nalanda Blast: बिहार के नालंदा में ब्लास्ट, रामनवमी के बाद यहां भड़की थी हिंसा
नालंदा ब्लास्ट का दूसरा आरोपी गिरफ्तार: अब दोनों आरोपी का पुलिस कस्टडी में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इलाज जारी है. एक आरोपी मो. आदिल उर्फ़ खन्ना पिता टेनी मियां भी पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था और कल इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं दूसरे आरोपी को पुलिस ने देर रात को बड़ीदरगाह मोहल्ले से हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है. हालांकि दोनों कह रहे हैं कि वह पेंट का काम करते हैं. इस घटना के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता. गिरफ्तार शकील ने कहा कि मेरे पास चार आलू बम था जिसे मैदान में छोड़ने जा रहे थे लेकिन सिगरेट पीने के दौरान ब्लास्ट हो गया.
बाहर चाय और बीड़ी पी रहे थे. तभी आवाज आई और मैं गिर गया. हमें कुछ नहीं पता. हम पेंट का काम करते हैं.- मोहम्मद आदिल, पहला गिरफ्तार आरोपी
हम बैठे थे सिगरेट पी रहे थे. मेरे हाथ में चार आलू बम था. हम तो मैदान में छोड़ने जा रहे थे लेकिन सिगरेट पीने के दौरान चिंगारी लगने से ब्लास्ट हो गया. कोई प्लान नहीं था. हम मकान पेंट का काम करते हैं. बम नहीं बनाते हैं.- मोहम्मद शकील, दूसरा गिरफ्तार आरोपी
नालंदा में ब्लास्ट: दरअसल 22 अप्रैल को नालंदा में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. पहाड़पुर मोहल्ला में घटना हुई थी. उसके बाद सभी लोग घायल अवस्था में भाग गए थे और चोरी चुपके इलाज करवा रहे थे. अभी दो और लोगों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से तफ्तीश कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. रामनवमी हिंसा के बाद से नालंदा में ऐसे मामलों को पुलिस प्रशासन काफी गंभीरता से ले रही है. गिरफ्तार शख्स आलू बम से धमाके की बात कह रहा हो लेकिन इसके कारण आरोपी का एक हाथ बुरी तरह से डैमेज हुआ है. जिसके कारण कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.