नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक पुल के पास अनियंत्रित कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी और कार सवार समेत 7 लोग गंभीर तरह से घायल हो गए. वहीं, मामले में ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार नशे में कार काफी तेज गति से चला रहे थे.
![नालंदा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-nal-02-7injuredinroadaccident-vis3-byte1-bhc10066_20022020153953_2002f_1582193393_792.jpg)
बेकाबू कार ने स्कूटी को मारी टक्कर
साथ ही उन्होंने बताया कि कोसुक पुल के पास कार चालक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक स्कूटी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में कार अनियंत्रित होकर काफी दूर तक घसीटते हुए गड्ढे में जा गिरी. घटना में स्कूटी और कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके से ड्राइवर सहित सभी घायल कार सवार कार छोड़कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. सड़क हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.