नालंदा: जिले में रविवार को सातवें चरण का मतदान जारी है. मतदान प्रक्रिया निर्धारित समय पर शुरू हुई. जिस कारण अभी तक सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बड़ी संख्या में मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. बिहार शरीफ नालंदा महिला कॉलेज को सखी मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसकी जिम्मेवारी महिलाओं के ऊपर सौंपी गई है. यहां महिला कर्मी मौजूद हैं. सभी महिलाएं सखी मतदान केंद्र पर मतदाताओं को बेहतर व्यवस्था देने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
फर्स्ट टाइम वोटरों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
विदित हो कि मतदान केंद्रों पर आकर्षक तरीके की सजावट की गई है. तरह-तरह के बैलून, रंगोली के माध्यम से लोगों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. इस बार 18 वर्ष के युवा जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उन्हें प्रशासन के तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.