नालंदा: दिन के उजाले में पॉश इलाका पटेल नगर सोहसराय थाना से कुछ ही दूरी पर जदयू नेता के भाई के घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. डकैत पांच की संख्या में थे जिन्होंने सुबह 9 बजे घर पर धावा बोला और 4 लाख रुपये उड़ा ले गए.
इस दौरान डकैतों ने घर में मौजूद पत्नी और बेटे को मुंह में टेप लगाकर कमरे के अंदर बंद कर दिया. इस संबंध में पीड़िता पिंकी देवी ने बताया कि उनके पति अस्थावां में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. वह रोजाना की तरह पढ़ाने के लिए स्कूल चले गए. उनके जाने के तुरंत बाद ही 5 की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने सीढ़ियों के सहारे घर के अंदर प्रवेश किया.
मारने की दी धमकी
डकैत पुलिस का बहाना बनाकर घर में छिपने की बात करने लगे. घर में आने के बाद शिक्षक की पत्नी और पुत्र को एक कमरे में बंद कर मुंह पर टेप मार दिया. फिर आराम से डकैती की घटना को अंजाम देकर चलते बने. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
हो रही मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज थानाध्यक्ष समेत मौके पर पहुंचे. पुलिस फिलहाल आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है. हालांकि पुलिस के हाथ अभी कुछ भी अहम सुराग हाथ नहीं लगा है.