नालंदा: जिले में बेखौफ अपराधी एक बैंक मैनेजर से हथियार के बल पर 4 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. मामला नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के मेयार गांव के पास का है, जहां यमुनापुर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के बैंक मैनेजर से मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लुटेरों ने उनका पीछा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
बैंक की चाबी लेकर हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर प्राण मांझी रोजाना की तरह घर से अपने भांजे रंजीत कुमार के साथ बैंक खोलने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे. तभी पूर्व से घात लगाये तीन हथियारबंद लुटेरों ने उनका पीछा कर मेयार गांव के पास पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लुटेरों ने बैग में रखे बैंक की चाबी, 4 हजार रुपये नगद और 2 मोबाइल समेत बैंक के अन्य कागजात लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: प्याज की माला पहनकर विपक्ष ने किया सरकार पर हमला, कहा- हो रही प्याज की कालाबाजारी
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना अध्यक्ष और पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. लूट की घटना का पूरा वाकया पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो चुका है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.