नालंदाः बिहार के नालंदा में स्कॉर्पियो ने चार लोगों को कुचल दिया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. स्कॉर्पियो चालक सहित तीन लोग जख्मी हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है. एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मालामा गांव की बतायी जा रही है. मृतकों की पहचान बड़ी मालामा गांव निवासी सिकंदर राम और बाल्मिकी राम के रूप में हुई है.
नालंदा में स्कॉर्पियो ने चार लोगों को कुचलाः घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि शनिवार को सड़क किनारे झोपड़ीनुमा दुकान में दो लोग बैठे थे. एक बच्चा और महिला सड़क किनारे दीवार में गोइठा ठोक रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कोर्पियो झोपड़ी को धवस्त करते हुए महिला और किशोर को कुचलने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी. जिससे, झोपड़ी में बैठे दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सड़क जामकर प्रदर्शनः इस घटना में महिला और किशोर के अलावा स्कॉर्पियो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
मुआवजे की मांगः गांव के लोगों ने इस घटना में मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मुआवजा देने की मांग की है. बताया कि मृतक के परिवार में आर्थिक समस्या हो गई है. जिला प्रशासन से मांग है कि परिवार को आर्थिक मदद करें. ऐसा नहीं किया जाता है तो प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
नालंदा में दो हाइवा की टक्कर, 20 फीट खाई में गिरा दोनों वाहन, आग से जिंदा जला चालक