ETV Bharat / state

RLSP ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगाया धांधली का आरोप

क्वॉरेंटाइन सेंटरों को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. रालोसपा ने नालंदा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

रालोसपा ने दिया धरना
रालोसपा ने दिया धरना
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:27 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:35 PM IST

नालंदा: कोरोना महामारी के दौरान लोगों को हो रही परेशानी और सरकार की विफलता को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहारशरीफ के समाहरणालय परिसर के सामने रालोसपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध जताया.

रालोसपा नेताओं का कहना था कि सरकार और प्रशासन हर मोर्चे पर फेल है. उनकी विफलता के कारण किसान, मजदूर काफी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर बड़े पैमाने में अनियमितता बरती जा रही है. धरना में रालोसपा के साथ लोजद के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. सभी हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोध नारे लगाते दिखे.

nalanda
नेताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जनता के पैसों का हो रहा बंदरबांट
धरने में शामिल लोजद के जिला प्रवक्ता रवि अजगर ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के नाम पर नालंदा जिले में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. साबुन, मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य सामान की खरीददारी के नाम पर बंदरबांट किया जा रहा है. फर्जी रिपोर्ट बनाकर बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की. लोजद प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में मनरेगा के तहत मजदूरों से काम कराना है. लेकिन, कई स्थानों पर मशीन से कराया जा रहा है. साथ ही गरीबों के लिए आवंटित खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी हो रही है.

पेश है रिपोर्ट

रालोसपा ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग
बता दें कि रालोसपा ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है. रालोसपा महासचिव संजय कुशवाहा ने कहा कि जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम थी कब लॉकडाउन किया गया था. लेकिन, अब जब संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है तो लॉकडाउन खोला जा रहा है. ऐसे में खतरा और बढ़ गया है.

नालंदा: कोरोना महामारी के दौरान लोगों को हो रही परेशानी और सरकार की विफलता को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहारशरीफ के समाहरणालय परिसर के सामने रालोसपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध जताया.

रालोसपा नेताओं का कहना था कि सरकार और प्रशासन हर मोर्चे पर फेल है. उनकी विफलता के कारण किसान, मजदूर काफी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर बड़े पैमाने में अनियमितता बरती जा रही है. धरना में रालोसपा के साथ लोजद के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. सभी हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोध नारे लगाते दिखे.

nalanda
नेताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जनता के पैसों का हो रहा बंदरबांट
धरने में शामिल लोजद के जिला प्रवक्ता रवि अजगर ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के नाम पर नालंदा जिले में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. साबुन, मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य सामान की खरीददारी के नाम पर बंदरबांट किया जा रहा है. फर्जी रिपोर्ट बनाकर बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की. लोजद प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में मनरेगा के तहत मजदूरों से काम कराना है. लेकिन, कई स्थानों पर मशीन से कराया जा रहा है. साथ ही गरीबों के लिए आवंटित खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी हो रही है.

पेश है रिपोर्ट

रालोसपा ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग
बता दें कि रालोसपा ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है. रालोसपा महासचिव संजय कुशवाहा ने कहा कि जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम थी कब लॉकडाउन किया गया था. लेकिन, अब जब संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है तो लॉकडाउन खोला जा रहा है. ऐसे में खतरा और बढ़ गया है.

Last Updated : May 29, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.