नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आरजेडी ने भी सदस्यता अभियान तेज कर दिया है. तेजस्वी यादव खुद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार बैठक कर रहे हैं. वहीं, नालंदा में बैठक के दौरान प्रवक्ता शक्ति सिंह ने जेडीयू के नए स्लोगन पर वार भी किया.
4 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
सदस्यता अभियान को लेकर गुरुवार को बिहारशरीफ में आरजेडी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व जिला प्रभारी विधायक प्रकाशवीर ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. नालंदा जिले में आरजेडी ने 4 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
प्रवक्ता शक्ति सिंह ने जेडीयू के पोस्टर पर कसा तंज
वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव को लेकर हमेशा तैयार रहते हैं. जेडीयू के नए स्लोगन पोस्टर पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने खुद ही मान लिया है कि वह कामचलाऊ हैं. तभी तो 'ठीके हैं नीतीश कुमार' का नारा दिया है. उन्होंने सीएम को केयरटेकर मुख्यमंत्री करार दिया है. बिहार के लॉ एंड आर्डर पर सवाल करते हुए शक्ति सिंह ने कहा है कि- 'बिहार में है भ्रष्टाचार, इसलिए करना पड़ेगा विचार'.