नालंदा: कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग में बहाली की प्रक्रिया चल रही है. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बहाली के लिए वाॅक इन इंटरव्यू चल रहा था. लेकिन यहां कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही थी. इंटरव्यू के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा था. वैसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग बहाली: बिहारशरीफ सदर अस्पताल में अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
बहाली की प्रक्रिया रद्द
लॉकडाउन का उल्लंघन होते देख ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया. जिसके बाद नालंदा के सिविल सर्जन डाॅ. सुनील कुमार ने अभ्यर्थियों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुये आज की बहाली प्रक्रिया को रद्द कर दिया. आज होने वाले विभिन्न पदों के बहाली के लिए अगली इंटरव्यू की तिथि 10 जून को कर दिया है. इसके अलावा अब इंटरव्यू सदर अस्पताल परिसर में नहीं हो कर डीएलसीसी कार्यालय दीपनगर में आयोजित करने का निर्णय लेते हुये आदेश निर्गत कर दिया. इतना ही नहीं अब कल से सभी पदों की बहाली की प्रक्रिया डीएलसीसी दीपनगर में आयोजित होगी.
खबर का असर
बता दें कि ईटीवी भारत सवंददाता बिहारशरीफ सदर अस्पताल में अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां शीर्षक से खबर प्रकाशित किया. जिसके बाद अधिकारियों ने इस पूरे मामले को गंभीरता से संज्ञान लिया. अभ्यर्थियों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुये गुरुवार की बहाली प्रक्रिया को रद्द करने की धोषणा की.