ETV Bharat / state

नालंदाः रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक को पीटा, तोड़फोड़ कर लूट लिये एक लाख - नालंदा रेस्टोरेंट संचालक से रंगदारी

नालंदा में रंगदारी के लिए रेस्टोरेंट संचालक को पीटने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद तोड़फोड़ करते हुए एक लाख रुपए लूट लिये.

संचालक को पीटा
संचालक को पीटा
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:45 PM IST

नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित कारगिल चौक के समीप रेस्टोरेंट संचालक की पिटाई का मामला सामने आया है. दबंगों ने रंगदारी नहीं देने पर रेस्टोरेंट संचालक की रॉड से पिटाई की. तोड़फोड़ कर कथित रूप से एक लाख रुपये लूट लिये. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

10 हजार प्रतिमाह रंगदारी मांगीः घायल संचालक प्रशांत प्रकाश को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने रेस्टोरेंट में था. इसी दौरान दर्जनों बदमाश आए और 10 हजार रुपया प्रति महीना रंगदारी की मांग करने लगे. जब उन्होंने रंगदारी देने से मना किया गया तो बदमाशों ने हथियार और रॉड लेकर उन पर टूट पड़े. इसके बाद मारपीट करते हुए काउंटर में रखे 85 हजार रुपये के अलावा पर्स से रखा 16,500 रुपए लूटकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में महिला बैंककर्मी की मौत, पति कार से पहुंचाने जा रहा था बैंक

रेस्टोरेंट के स्टाफ को भी पीटाः इस दौरान बीच-बचाव करने आया स्टाफ को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा. उसे भी मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. रेस्टोरेंट के फर्नीचर, फ्रिज और दरवाजे को भी तोड़ दिया. बदमाश तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हुआ. वहीं, घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि 4 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित कारगिल चौक के समीप रेस्टोरेंट संचालक की पिटाई का मामला सामने आया है. दबंगों ने रंगदारी नहीं देने पर रेस्टोरेंट संचालक की रॉड से पिटाई की. तोड़फोड़ कर कथित रूप से एक लाख रुपये लूट लिये. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

10 हजार प्रतिमाह रंगदारी मांगीः घायल संचालक प्रशांत प्रकाश को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने रेस्टोरेंट में था. इसी दौरान दर्जनों बदमाश आए और 10 हजार रुपया प्रति महीना रंगदारी की मांग करने लगे. जब उन्होंने रंगदारी देने से मना किया गया तो बदमाशों ने हथियार और रॉड लेकर उन पर टूट पड़े. इसके बाद मारपीट करते हुए काउंटर में रखे 85 हजार रुपये के अलावा पर्स से रखा 16,500 रुपए लूटकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में महिला बैंककर्मी की मौत, पति कार से पहुंचाने जा रहा था बैंक

रेस्टोरेंट के स्टाफ को भी पीटाः इस दौरान बीच-बचाव करने आया स्टाफ को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा. उसे भी मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. रेस्टोरेंट के फर्नीचर, फ्रिज और दरवाजे को भी तोड़ दिया. बदमाश तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हुआ. वहीं, घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि 4 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.