नालंदा: नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला (RCP attack on Nitish Kumar) किया है. उन्होंने मोकामा उपचुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री के नहीं जाने पर कटाक्ष करते हुए महागठबंधन को अननेचुरल बताया. साथ ही कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें बीजेपी के साथ जनादेश दिया था. उन्होंने जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी पार्टी में हैं तो किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. अगर चुनाव प्रचार के लिए आपको बुलाया जा रहा है और आप नहीं जाते हैं तो निश्चित तौर पर गठबंधन धर्म को आप नहीं निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः चिराग गए BJP के साथ तो बोले नीतीश- ऊ तो वहीं था, तेजस्वी को देखकर कहा- इसको ही आगे बढ़ाना है
पटेल की जयंती मनायीः आरसीपी सिंह ने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री बनाने का काम किया. लेकिन वह किस प्रकार का निर्णय लेते हैं सभी लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि आप जिस पार्टी में हैं, जिस विधायक का सहयोग लेते हैं उस में भाग क्यों नहीं ले रहे हैं. इसका जवाब तो वे ही दे सकते हैं. सोमवार काे लौह पुरुष सदर वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अपने पैतृक गांव अस्थावां प्रखंड के मुस्तफापुर गांव में समारोह का आयोजन किया था. जहां दर्जनों की संख्या में उनके साथ कार्यकर्ता मौजूद थे. उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए आदर्शों पर चलने को कहा. इसी मौके पर आरसीपी ने नीतीश पर हमला किया.
इसे भी पढ़ेंः BJP ने नीतीश से पूछा-'तेजस्वी को कब बना रहे हैं मुख्यमंत्री, सिर्फ बयान दे रहे हैं कुर्सी छोड़िए नहीं रहे हैं'
दो सीटों पर उपचुनावः बता दें कि बिहार विधानसभा (bihar by election 2022 ) की दो रिक्त सीटों मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव होने जा रहा है. तीन नवंबर को दोनों सीटों पर मतदान होना है. छह नवंबर को मतगणना होगी. इनमें से एक सीट पर भाजपा, जबकि दूसरी सीट पर राजद का कब्जा था. दोनों दलों के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है. इस बीच यह खबर आ रही थी कि नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे, जिसको लेकर सियासत तेज हाे गयी है.
"बीजेपी ने नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री बनाने का काम किया. लेकिन वह किस प्रकार का निर्णय लेते हैं सभी लोग जानते हैं. आप जिस पार्टी में हैं, जिस विधायक का सहयोग लेते हैं उस में भाग क्यों नहीं ले रहे हैं. इसका जवाब तो वे ही दे सकते हैं"-आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री