नालंदा(अस्थावां): जिले के अस्थावां प्रखंड के बीआरसी भवन में मंगलवार को नए शिक्षा पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण किया. बीआरसी भवन में बीईओ का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि कार्य के प्रति कोई लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बीआरसी भवन में शिक्षक और कर्मियों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. इस दौरान बीआर पी रघुनंदन पासवान, शिवधर पासवान, अजय कुमार, लेखापाल बब्लु कुमार रजक ने बताया कि नए बीईओ के रूप में राकेश मिश्र ने पदभार ग्रहण किया है. आने वाले दिनों में उनके नेतृत्व में काम करेंगे.
‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जाएगा जोर’
मौके पर राकेश मिश्र ने कहा कि शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जायेगा. किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. कार्यक्रम में नवीन कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, सूर्यकांत सिंह कांत, राकेश कुमार, अरुण कुमार, मो. मोइम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.