नालंदा: दिल्ली के तुगलकाबाद में संत शिरोमणि रविदास का 520 वर्ष पुराना मंदिर तोड़ने का विरोध जिले में भी देखने को मिला. नालंदा में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. संगठन के लोगों ने बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में एकत्रित होकर हॉस्पिटल चौराहा के रास्ते जिला समाहरणालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया.
दिल्ली में बुधवार को दलित समाज के लोगों ने विशाल प्रदर्शन किया था. सोशल मीडिया से लेकर कई राज्यों में मंदिर तोड़े जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिले में विशाल धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिला अध्यक्ष बलराम साहब ने की. वहीं, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि हम सभी की 5 सूत्री मांग है और सरकार जब तक इस मांग को पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
गणेश रविदास हत्याकांड के लिए जांच की मांग
आंदोलनकारियों की मानें तो जिस स्थान से मंदिर को तोड़ा गया है, उसी स्थान पर मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाए. वहीं, नालंदा जिले के नगरनौसा थाना की हाजत में गणेश रविदास की हत्या के मामले को लेकर भी हल्ला बोला गया था. आंदोलनकारियों का कहना है कि गणेश रविदास हत्याकांड में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. इस हत्या कांड के पीड़ित परिजनों में किसी एक को सरकारी नौकरी और 20 लाख का मुआवजा भी दिया जाए.