नालंदा: लहेरी थाना क्षेत्र के मछली मंडी के समीप बुधवार को युवक और कोचिंग संचालक के साथ मारपीट हुई थी. जिसके लेकर गुरुवार को शिक्षक संघ के सदस्यों ने विरोध मार्च निकालते हुए थाने पहुंचे. जहां संघ के सदस्यों ने थानाध्यक्ष से मुलाकात कर जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है.
यह भी पढ़ें - सेविका सहायिका बहाली को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दर्जनों लोग घायल
संघ के सदस्यों ने बताया कि कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने पर निकाले गए युवक द्वारा दिन दहाड़े कोचिंग संस्थान में पथराव करते हुए संचालक और उनके भाई के साथ मारपीट की गई थी. जिसकी सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
संघ के सदस्यों ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज देने के बाद भी अब तक किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो शहर के सभी कोचिंग संस्थान 3 दिनों तक के लिए बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें - पटना: बाढ़ में पुराने विवाद को लेकर चाकूबाजी, थाने में प्राथमिकी दर्ज
बता दें कि भराव पर मछली मंडी के समय स्थित एपेक्स क्लासेज में बदमाशों ने पथराव करते हुए संचालक अनीश कुमार और उनके भाई निशांत कुमार के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया था. जिनका इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.