नालंदा: परबलपुर प्रखंड के शंकरडीह पंचायत के वार्ड संख्या-5 बाना बिगहा गांव में यास तूफान से आये तेज पानी और आंधी से गांव के सबसे निर्धन और लाचार व्यक्ति का घर ध्वस्त हो गया है. सूचना के बाद भी अधिकारी और क्षेत्र के कोई भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सहयोग भी नहीं किया गया. वहीं गांव के कई लोग खाना और टेन्ट के लिए प्लास्टिक दिया है.
इसे भी पढ़ें: नालंदा में रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण गिरा मिट्टी का घर, एक घायल
घर हुआ ध्वस्त
घटना के सम्बंध में ग्रामीण शम्भू भूषन शर्मा और संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अर्जुन पंडित बाना बिगहा गांव के सबसे लाचार और निर्धन व्यक्ति हैं. पिता की मौत के बाद दिव्यांग अर्जुन पंडित और मानसिक रूप से कमजोर पत्नी धानु देवी का घर मिट्टी और खप्पर से बना हुआ था. वहीं यास तूफान कारण घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. इस घटना के बाद से अर्जुन पंडित बेघर हो गये हैं.
ये भी पढ़ें: जमुई: चकाई विधायक के निजी सहायक के घर गिरा ठनका, बाल-बाल बचे
बकरी पालन कर कटती है जिंदगी
दंपति बकरी पालन और मिट्टी के बर्तन बनाकर बच्चों सहित अपना भरण पोषण करते हैं. इस घटना के बाद ना ही अर्जुन के पास घर रह गया है और ना ही बकरियों को रखने की जगह. बता दें कि अर्जुन का नाम एपीएल और बीपीएल कार्ड में न रहने के कारण सरकार से कोई लाभ भी नहीं मिल पाता है.