ETV Bharat / state

नालंदा: 28 डिसमिल जमीन के लिए हुई थी 4 लोगों की हत्या, पांच लोगों की गिरफ्तारी - Police disclosed murder case of 4 people

दीपनगर थाना क्षेत्र में 4 लोगों की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलसि ने इस हत्याकांड का कारण जमीन विवाद बताया है. साथ ही 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

Police reveals the murder of 4 people in Nalanda
Police reveals the murder of 4 people in Nalanda
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:41 PM IST

नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में 4 लोगों की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड का कारण संपत्ति विवाद बताया है.

पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि 28 डिसमिल जमीन का पर्चा के लिए इन चारों की हत्या की गई थी. चारों का पहले गला दबाया गया और उसके बाद चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र पासवान, चंदन उर्फ टुनटुन पासवान, महेंद्र पासवान, प्रदीप पासवान और रामप्रवेश पासवान को गिरफ्तार किया है.

पेश है रिपोर्ट

28 डिसमिल जमीन के लिए 4 की हत्या
एसपी ने बताया कि मृतक की नानी को गोदान में 28 डिसमिल जमीन मिली थी. रवि की नानी को कोई पुत्र नहीं था. इस कारण उसने नाती रवि को गोदान का पर्चा दे दिया था. रवि के पास ही उस जमीन का पर्चा था. रवि से उसी पर्चे को प्राप्त करने के लिए मोहल्ले के ही पांच लोगों ने घर में घुसकर रवि को उसकी शिक्षिका पत्नी और उनके दो बच्चों की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:- नालंदाः 3 दिनों से घर के बाहर से बंद था ताला, चौथे दिन घर के अंदर 4 लाशों को देख कांप गए लोग

क्या था मामला
5 अक्टूबर 2020 को पुलिस को सूचना मिली थी कि सर्वोदय नगर में रहने वाले रवि कुमार नाम के व्यक्ति के मकान से बदबू आ रही है. इस सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर से रवि कुमार, उनकी पत्नी नेहा कुमारी, बेटी जेनी और बेटा अहान का शव बरामद किया गया. एक साथ चार शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवली नोमानी के नेतृत्व के एक जांच टीम बनाई गई, जिसमें दीपनगर थानाध्यक्ष मुस्ताक अहमद सहित अन्य वरीय अधिकारी को शामिल किया गया. अखिरकार पुलिस ने हत्याकांड में सफलता हाथ लगी और मामले का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में 4 लोगों की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड का कारण संपत्ति विवाद बताया है.

पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि 28 डिसमिल जमीन का पर्चा के लिए इन चारों की हत्या की गई थी. चारों का पहले गला दबाया गया और उसके बाद चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र पासवान, चंदन उर्फ टुनटुन पासवान, महेंद्र पासवान, प्रदीप पासवान और रामप्रवेश पासवान को गिरफ्तार किया है.

पेश है रिपोर्ट

28 डिसमिल जमीन के लिए 4 की हत्या
एसपी ने बताया कि मृतक की नानी को गोदान में 28 डिसमिल जमीन मिली थी. रवि की नानी को कोई पुत्र नहीं था. इस कारण उसने नाती रवि को गोदान का पर्चा दे दिया था. रवि के पास ही उस जमीन का पर्चा था. रवि से उसी पर्चे को प्राप्त करने के लिए मोहल्ले के ही पांच लोगों ने घर में घुसकर रवि को उसकी शिक्षिका पत्नी और उनके दो बच्चों की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:- नालंदाः 3 दिनों से घर के बाहर से बंद था ताला, चौथे दिन घर के अंदर 4 लाशों को देख कांप गए लोग

क्या था मामला
5 अक्टूबर 2020 को पुलिस को सूचना मिली थी कि सर्वोदय नगर में रहने वाले रवि कुमार नाम के व्यक्ति के मकान से बदबू आ रही है. इस सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर से रवि कुमार, उनकी पत्नी नेहा कुमारी, बेटी जेनी और बेटा अहान का शव बरामद किया गया. एक साथ चार शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवली नोमानी के नेतृत्व के एक जांच टीम बनाई गई, जिसमें दीपनगर थानाध्यक्ष मुस्ताक अहमद सहित अन्य वरीय अधिकारी को शामिल किया गया. अखिरकार पुलिस ने हत्याकांड में सफलता हाथ लगी और मामले का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.