नालंदा : बिहार सरकार ने कोरोना महामारी (corona pandemic) के बचाव के मद्देनजर लाॅक डाउन(lockdown) को 1 जून तक बढ़ा दिया है. मगर लाॅकडाउन का उल्लंधन करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुमार टॉकीज के पास बुधवार को शगुन ब्यूटी पार्लर संचालित हो रहा था. इस बात की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पार्लर संचालिका सुप्रिया सिन्हा को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़े : नवादा: डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी, FIR दर्ज, हिरासत में 7 लोग
लाॅकडाउन का उल्लंघन कर संचालित हो रहा था ब्यूटी पार्लर
बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार को सूचना मिली थी कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शगुन ब्यूटी पार्लर का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना पर उन्होंने सब इंस्पेक्टर विजय गोस्वामी को महिला पुलिस बल के साथ पार्लर भेजा, जहां कार्य संचालित करते पार्लर की संचालिका को हिरासत में ले लिया.