नालंदा: बिहार थाना पुलिस ने बुधवार को चैनपुरा मोहल्ले से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी अपराधी की पहचान मोहम्मद सेराज के रूप में हुई है. मोहम्मद सेराज बिहारशरीफ शहर में लूट, डकैती जैसी तमाम आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. पुलिस लंबे समय से इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े अभियुक्त पर बिहारशरीफ के बिहार थाना, लहेरी थाना और हजारीबाग के बड़का गांव थाना में करीब एक दर्जन प्राथमिकी दर्ज है. आपराधिक प्रवृतियों के लिए मोहम्मद सेराज पहले भी जेल जा चुका है. लेकिन, रिहाई मिलने के बाद भी वह अपराध करता रहा.
पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
जिले में बढ़ रही लूट, डकैती की घटना के कारण पुलिस को इसकी तलाश थी. इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. हाल की कुछ घटनाओं को ताबड़तोड़ अंजाम देने के बाद वह बिहारशरीफ से फरार होकर मुरादाबाद भाग गया था. जैसे ही वह बिहारशरीफ लौटा पुलिस ने उसे धर-दबोचा.
इस घटना में है नामजद