नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांधीनगर मोहल्ले में 27 अगस्त की शाम संजय कुमार उर्फ छोटे की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर (Police Disclose the Murder) दिया है. हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two Accused Arrested) किया गया है. आरोपियों ने आपसी विवाद और मारपीट के बाद उसकी गोली मारकर हत्या (Shot Dead) की थी. पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मामले के खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- थानेदार से बोला जान बचा लो साहब..! थाने से बाहर निकला तो कर दिया गोलियों से छलनी
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रोहित कुमार उर्फ गैंगस्टर यादव और गोविंद कुमार कुमार हैं. अभियुक्तों के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस घटना में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मोरारपुर मोहल्ला निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र संजय कुमार की अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान पटना में युवक की मौत हो गयी थी. मृतक के भाई के द्वारा लहेरी थाने में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने जांच शुरू की.
उन्होंने कहा कि ब्लाइंड केस होने के बाद भी पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों एवं सूचना के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्तों को लोडेड देसी पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल के साथ लहेरी थाना क्षेत्र के मलियाबाग सती स्थान से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ और अनुसंधान में जो तथ्य प्रकाश में आये हैं. उसमें अभियुक्त का किसी कारण से मृतक के साथ विवाद था. मारपीट की भी घटना घटी थी. इसी प्रतिशोघ में घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें- घर से 10 कदम दूरी पर ही बदमाशों ने चाकू मारकर लूटा, मौत के बाद शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन