नालंदा: बिहार में चमकी बुखार का कहर चरम पर है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक 157 बच्चों की जान जा चुकी है. ऐसे में लोगों के भीतर सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लोगों का आरोप है कि सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और रोकथाम के लिए कुछ नहीं कर रही. नालंदा के राष्ट्रीय युवा शक्ति ने बुधवार को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.
निकाला आक्रोशित मार्च
गुस्साए लोगों ने बिहार शरीफ में आक्रोश मार्च निकाला. जो शहर के अंबेडकर चौक से होते हुए शहर के अस्पताल चौराहे पर पहुंचा. लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला फूंका. राष्ट्रीय युवा शक्ति के बैनर तले आयोजित इस आंदोलन में सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई.
लचर व्यवस्था के कारण फैली बीमारी
विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है. बिहार सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण ही मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम जैसी बीमारी ने पांव पसारे और सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई है.
'बिहार सरकार फेल है'
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिहार सरकार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर एवं नर्स की संख्या बढ़ानी चाहिए. ताकि बच्चों का सही इलाज हो सके. लोगों ने बिहार सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक तीनों व्यवस्थाओं को लचर बताया.