नालंदा: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. ठंड के इस मौसम में घना कोहरा और कुहासा के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस सीजन का आज पहला दिन था, जब पूरा शहर घने कोहरे में समाया हुआ था.
घने कोहरे के कारण लोग परेशान
घने कोहरे के कारण लोगों को सड़कों पर चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. कोहरा का असर इस प्रकार था कि लोगों को 100 मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था.
6-9 दिसंबर तक कुहासा की सम्भावना
घने कोहरे के कारण भगवान सूर्य का दीदार भी नहीं हो सका और काफी देर तक सूर्य बादलों में ही छिपा रहा. मौसम विभाग की ओर से आगामी 6-9 दिसंबर तक सुबह में हल्का कुहासा छाए रहने की संभावना जताई गई है.