नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में सैकड़ों स्थानीय महिला और पुरुषों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे मोहल्ले में कई दिनों से पानी जमा है. लेकिन उसकी निकासी के लिए सरकारी स्तर पर कोई काम नहीं किया जा रहा है. इससे हमें परेशानी होती है.
बता दें कि जिले के हरनौत प्रखंड के एक मोहल्ले में कई दिनों से पानी जमा है. पानी की निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है. साथ ही जिले की सड़कों का हाल भी काफी खराब है. इस कारण से भी लोग काफी नाराज थे. लोगों ने थाना मोड़ के पास एनएच 20 को करीब एक घंटा तक जाम कर हंगामा किया. जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सड़क को जाम करने के बाद लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शित किया.
जलजमाव के कारण घर छोड़ रहे हैं लोग
इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय महिला ने बताया कि जलजमाव की समस्या के कारण हमें काफी परेशानी होती है. घर से किसी काम से निकलने के बाद कीचड़ होने के कारण गिर जाते हैं. बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है. इनके अलावा स्थानीय निवासी समीर कुमार ने बताया कि इस समस्या के बारे में हमने अधिकारियों, नेता और सांसद को कई बार लेटर लिखा है. लेकिन, इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस जलजमाव से हमें काफी तकलीफ हो रही है. मोहल्लावासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. कई लोग घर छोड़ कर जा रहे हैं.
निरीक्षण के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले की समस्या को लेकर स्थानीय अंचलाधिकारी ने खुद इस एरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने इस मोहल्ले में करीब 4 घंटे तक निरीक्षण किया. लेकिन पानी निकालने के लिए किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी कारण लोग नाराज हो गए और जमकर हंगामा किया.