ETV Bharat / state

पूर्व डिप्टी सीएम के भाई के घर पुलिस चलाएगी बुलडोजर, कल बैंड-बाजा के साथ चिपकेगा इश्तेहार - BETTIAH POLICE

अपहरण के मामले में बेतिया पुलिस रवि कुमार उर्फ पिन्नू के घर इश्तेहार चिपकाएगी. बैंड बाजा के साथ पुलिस और उसके घर पर पहुंचेगी.

बेतिया अपहरणकांड में आरोपी के घर चस्पा होगा इश्तेहार
बेतिया अपहरणकांड में आरोपी के घर चस्पा होगा इश्तेहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 7:11 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में बीते शनिवार को पिस्टल के बल पर एक मजदूर शिवपूजन महतो का पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने अपहरण कर लिया था. उससे स्टांप पेपर पर जमीन लिखवा ली और मारपीट कर बाद में छोड़ दिया गया था. मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है.

पिन्नू के घर चस्पाएगी इश्तेहार: अपहरणकांड में रवि कुमार उर्फ पिन्नू के खिलाफ बेतिया न्यायालय ने कुर्की वारंट जारी कर दिया है. देर शाम एसडीपीओ विवेक दीप को कुर्की वारंट मिल गया है. कल सुबह बेतिया पुलिस पिनु के घर इश्तेहार चिपकाएगी. बैंड बाजा के साथ पुलिस बारात उसके घर पर पहुंचेगी. पहली बार पिन्न के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में कुर्की वारंट निकाला है. पुलिस घर की कुर्की तैयारी में जुटी.

बेतिया एसडीपीओ विवेक दीप (ETV Bharat)

11 बजे कोर्ट से मिला कुर्की का आदेश: बता दें कि आज (शुक्रवार) बेतिया पुलिस फिर दिनभर आज पिन्नू का न्यायालय में इंतजार किया, लेकिन पिन्नू ने फिर दूसरे दिन भी समर्पण नहीं किया. बताया जाता है कि ग्यारह बजे दिन में एसडीपीओ विवेक दीप ने न्यायालय से कुर्की के लिए आवेदन किया था जो देर शाम मिल गया है. कल पिन्नू के घर पर इश्तेहार चिपकाया जायेगा.

पिन्नू कोर्ट से फरार: पिन्नू के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें एक शिवपूजन महतो को हथियार के बल पर अपहरण कर जबरन जमीन लिखवाने का मामला है. उसके बाद से ही पिन्नू फरार चल रहा है. पिन्नू तीन दिन पहले बेतिया न्यायालय में सरेंडर करने आया था लेकिन कोर्ट में देरी से पहुंचने के बाद कोर्ट ने कस्टडी लेने से इनकार कर दिया. उसके बाद पुलिस को चकमा देकर पिन्नू कोर्ट से फरार हो गया.

"रवि कुमार उर्फ पिन्नू और उसकी पत्नी संगठित रूप से इस तरह का काम करते हैं. मंगलवार को रवि कुमार उर्फ पिन्नू के स्कूल में भी छापेमारी की. देर शाम एसडीपीओ विवेक दीप को कुर्की वारंट मिला है. कल सुबह बेतिया पुलिस पिनु के घर इश्तेहार चिपकाएगी. बैंड बाजा के साथ पुलिस बरात निकलेगी और उसके घर पर पहुंचेगी." - विवेक दीप, एसडीपीओ

ये भी पढ़ें

बेतिया: बिहार के बेतिया में बीते शनिवार को पिस्टल के बल पर एक मजदूर शिवपूजन महतो का पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने अपहरण कर लिया था. उससे स्टांप पेपर पर जमीन लिखवा ली और मारपीट कर बाद में छोड़ दिया गया था. मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है.

पिन्नू के घर चस्पाएगी इश्तेहार: अपहरणकांड में रवि कुमार उर्फ पिन्नू के खिलाफ बेतिया न्यायालय ने कुर्की वारंट जारी कर दिया है. देर शाम एसडीपीओ विवेक दीप को कुर्की वारंट मिल गया है. कल सुबह बेतिया पुलिस पिनु के घर इश्तेहार चिपकाएगी. बैंड बाजा के साथ पुलिस बारात उसके घर पर पहुंचेगी. पहली बार पिन्न के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में कुर्की वारंट निकाला है. पुलिस घर की कुर्की तैयारी में जुटी.

बेतिया एसडीपीओ विवेक दीप (ETV Bharat)

11 बजे कोर्ट से मिला कुर्की का आदेश: बता दें कि आज (शुक्रवार) बेतिया पुलिस फिर दिनभर आज पिन्नू का न्यायालय में इंतजार किया, लेकिन पिन्नू ने फिर दूसरे दिन भी समर्पण नहीं किया. बताया जाता है कि ग्यारह बजे दिन में एसडीपीओ विवेक दीप ने न्यायालय से कुर्की के लिए आवेदन किया था जो देर शाम मिल गया है. कल पिन्नू के घर पर इश्तेहार चिपकाया जायेगा.

पिन्नू कोर्ट से फरार: पिन्नू के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें एक शिवपूजन महतो को हथियार के बल पर अपहरण कर जबरन जमीन लिखवाने का मामला है. उसके बाद से ही पिन्नू फरार चल रहा है. पिन्नू तीन दिन पहले बेतिया न्यायालय में सरेंडर करने आया था लेकिन कोर्ट में देरी से पहुंचने के बाद कोर्ट ने कस्टडी लेने से इनकार कर दिया. उसके बाद पुलिस को चकमा देकर पिन्नू कोर्ट से फरार हो गया.

"रवि कुमार उर्फ पिन्नू और उसकी पत्नी संगठित रूप से इस तरह का काम करते हैं. मंगलवार को रवि कुमार उर्फ पिन्नू के स्कूल में भी छापेमारी की. देर शाम एसडीपीओ विवेक दीप को कुर्की वारंट मिला है. कल सुबह बेतिया पुलिस पिनु के घर इश्तेहार चिपकाएगी. बैंड बाजा के साथ पुलिस बरात निकलेगी और उसके घर पर पहुंचेगी." - विवेक दीप, एसडीपीओ

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.