नालंदा : राजगीर के सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र (CRPF Training Center in Rajgir) में आज सोमवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया. उत्पाद विभाग के 279 जवानों ने सोमवार को कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली. इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्पाद विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने सभी नवप्रशिक्षित जवानों के पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी लोग एक प्रशिक्षित सिपाही बन गये हैं.
ये भी पढ़ें : SSB POP: 18 अक्टूबर को पासिंग आउट परेड, एसएसबी को मिलेंगे 64 नए सब-इंस्पेक्टर
सीआरपीएफ ने दिया विशेष प्रशिक्षण : उत्पाद विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया. सीआरपीएफ के सानिध्य में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज की सेवा में लग जायेंगे. उन्होने कहा कि आने वाला समय महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी भरा होगा. बिहार में शराबबंदी को पड़ाई से लागू करना होगा. इसलिए सभी अपनी ड्यूटी को पूरी तत्परता, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरी करेंगे.
पासिंग आउट परेड का शानदार आयोजन : उत्पाद विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धन जी ने कहा कि यह पासिंग आउट परेड का आयोजन बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया. उन्होंने कहा कि 279 जवानों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन होगा. सभी को जो भी प्रशिक्षण के दौरान बुनियादी चीजें हैं. उन्हें अपने जीवन में उतारना होगा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को सख्ती के साथ लागू करना है. इसलिए सभी अपनी ड्यूटी को पूरी तत्परता, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरी करेंगे. उन्होने सभी नवप्रशिक्षित जवानों से उम्मीद किया कि जिस उद्देश्य से आपको सेवा में चुना है उसे आप पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें : VIDEO: बिहार पुलिस जवान का पासिंग आउट परेड, DIG सत्यवीर कुमार ने दिलाई शपथ
" बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी कानून को क्रियान्वित कराना होगा. बिहार से सटे झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नेपाल आदि सीमा लगती है जो बहुत ही संवेदनशील है. इसलिए सभी अपनी ड्यूटी को पूरी तत्परता, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरी करेंगे. उन्होने सभी नवप्रशिक्षित जवानों से उम्मीद किया कि जिस उद्देश्य से आपको सेवा में चुना है उसे आप पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे." - बी कार्तिकेय धनजी. आयुक्त