ETV Bharat / state

नालंदाः पार्सल RECIEVE करने के लिए कूरियर ब्वॉय को बुलाया, बिना पैसे दिये छीन लिया 85 हजार का सामान - हिलसा में कूरियर ब्वॉय से पार्सल छीना

नालंदा में गुरुवार को दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर कूरियर ब्वॉय से पार्सल छीनने की घटना सामने आयी है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के त्रिलोकी बीघा और रानी बाग के पास की (Parcel snatched from courier boy in Hilsa) है. इस दौरान कूरियर ब्वॉय का मोबाइल तोड़ दिया गया, उसके साथ मारपीट भी की गयी. पढ़िये पूरी खबर...

नालंदाः
नालंदाः
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 8:20 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े कूरियर ब्वॉय के साथ पिस्टल की नोक पर लूट की (Parcel snatched from courier boy in Nalanda) घटना को अंजाम दिया है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के त्रिलोकी बीघा और रानी बाग के समीप की है. पीड़ित विवेक कुमार बिहार शरीफ स्थित ब्लू डार्ट कूरियर एजेंसी का कर्मी है. उसने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र के रानी बाग निवासी सत्यम कुमार का 85,304 रुपए का एक पार्सल था. डिलीवर करने हिलसा गया था.

इसे भी पढ़ेंः भीड़ के हत्थे चढ़ा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी, पुलिस ने बचाया

बैग से पार्सल निकाल लियाः फोन पर जब सत्यम से बात हुई तो उसने हिलसा के पटेल नगर आने की बात कही. कूरियर ब्वॉय जब वहां पहुंचा तो उसने पार्सल के बदले रुपए की मांग की. सत्यम ने 10 मिनट रुकने की बात कही. कूरियर ब्वॉय तब तक पार्सल देने त्रिलोकी बिगहा चला गया. जब वह वहां से पार्सल देकर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में सत्यम और उसके 2 अन्य सहयोगियों ने उसे रोक लिया और जबरदस्ती उसके बैग से अपना पार्सल निकाल लिया.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या और लूट मामले में 6 गिरफ्तार

मोबाइल छीनकर पटक दियाः कूरियर ब्वॉय ने इसका विरोध किया तो सत्यम और उसके अन्य सहयोगियों ने विवेक के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीनकर पटक दिया. जिससे उसका मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गया. विवेक किसी तरह बिहार शरीफ पहुंचा. इसके बाद उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने एजेंसी को दी. इस मामले में हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है, लेकिन लिखित शिकायत का इंतजार है. मामले को पता लगाया जा रहा है.

नालंदा: बिहार के नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े कूरियर ब्वॉय के साथ पिस्टल की नोक पर लूट की (Parcel snatched from courier boy in Nalanda) घटना को अंजाम दिया है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के त्रिलोकी बीघा और रानी बाग के समीप की है. पीड़ित विवेक कुमार बिहार शरीफ स्थित ब्लू डार्ट कूरियर एजेंसी का कर्मी है. उसने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र के रानी बाग निवासी सत्यम कुमार का 85,304 रुपए का एक पार्सल था. डिलीवर करने हिलसा गया था.

इसे भी पढ़ेंः भीड़ के हत्थे चढ़ा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी, पुलिस ने बचाया

बैग से पार्सल निकाल लियाः फोन पर जब सत्यम से बात हुई तो उसने हिलसा के पटेल नगर आने की बात कही. कूरियर ब्वॉय जब वहां पहुंचा तो उसने पार्सल के बदले रुपए की मांग की. सत्यम ने 10 मिनट रुकने की बात कही. कूरियर ब्वॉय तब तक पार्सल देने त्रिलोकी बिगहा चला गया. जब वह वहां से पार्सल देकर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में सत्यम और उसके 2 अन्य सहयोगियों ने उसे रोक लिया और जबरदस्ती उसके बैग से अपना पार्सल निकाल लिया.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या और लूट मामले में 6 गिरफ्तार

मोबाइल छीनकर पटक दियाः कूरियर ब्वॉय ने इसका विरोध किया तो सत्यम और उसके अन्य सहयोगियों ने विवेक के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीनकर पटक दिया. जिससे उसका मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गया. विवेक किसी तरह बिहार शरीफ पहुंचा. इसके बाद उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने एजेंसी को दी. इस मामले में हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है, लेकिन लिखित शिकायत का इंतजार है. मामले को पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.