नालंदा: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और तेज प्रताप यादव के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar PM Candidate) के पीएम बनने को लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने भी अब बड़ा बयान दिया है. बिहार शरीफ कोर्ट में पेशी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जाप प्रमुख ने कहा कि बिहार सौभाग्यशाली होगा अगर कोई बिहार का नेता प्रधानमंत्री बने.
पढ़ें- तेजस्वी यादव पर भड़के सम्राट चौधरी, कहा गुंडे की तरह करते हैं बात, जनता उन्हें ठंडा कर देगी
बोले पप्पू यादव- 'बिहार का नेता पीएम बने सौभाग्य की बात': पप्पू यादव (Pappu Yadav On CM Nitish Kumar) ने कहा कि उस दिन बिहार गौरवान्वित होगा जब कोई यहां का नेता प्रधानमंत्री बनेगा. कोई व्यक्ति बिहार से प्रधानमंत्री हो तो इससे बड़ी बात क्या होगी. इस दौरान पप्पू यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जबतक नीतीश कुमार एनडीए में थे तेजस्वी यादव के ऊपर सीबीआई का शिकंजा नहीं कसा लेकिन जैसे ही नीतीश के साथ गए सीबीआई की रेड पड़ गई. तेजस्वी यादव करप्ट हैं लेकिन पप्पू यादव कुछ नहीं कहेगा. 4 साल का समझौता था कि नीतीश कुमार के साथ नहीं जाना है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को दुनिया की सबसे करप्ट पार्टी करार दिया.
"बिहार सौभाग्यशाली होगा अगर कोई हमारा नेता प्रधानमंत्री बने. बिहार उस दिन गौरवान्वित होगा. कोई व्यक्ति बिहार से पीएम हो इससे अच्छी बात क्या होगी?"- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
बीजेपी पर पप्पू यादव का हमला: उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे लिए सम्मानीय व्यक्ति हैं. उनका सम्मान है लेकिन अभियार्थियों पर लाठी चार्ज मामले में दोषी एडीएम पर कोई कारवाई नहीं होने से मैं दुखी हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि इंसानियत से कभी समझौता नहीं करेंगे. 15 दिन भी सरकार बने हुआ नहीं कि जंगलराज कहा जाने लगा. नालंदा मैं जब भी आया एनडीए की सरकार में आया. जितनी भी जहरीली शराब से मौत के मामले आए सब एनडीए की सरकार में आए थे.
आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव बरी: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव नालंदा (Jaap supremo Pappu Yadav) पहुंचे. जहां वे बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय में विधानसभा चुनाव 2015 के आचार संहिता उलंघन मामले में पेश (Pappu Yadav appear in biharsharif court) हुए. इस मामले में CJM 1 कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया.
श्रवण कुमार ने कहा था- लाल किले पर झंडा फहराएंगे नीतीश: इससे पहले मंत्री श्रवण कुमार ने कहा था "नीतीश कुमार जी ने एनडीए को छोड़ा, लात मारा इसकी पूरी देश में चर्चा है. हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा बिहार की धरती का नौजवान, बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे."
पढ़ें- मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान, नीतीश कुमार एक दिन लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा
तेज प्रताप भी दे चुके हैं बयान : लालू यादव के बड़े बेटे व मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. भतीजा होने के कारण हमारा फर्जी बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं. देश की आन-बान-शान लाल किले पर नीतीश कुमार तिरंगा फहराएं इसके लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे.
पढ़ें- नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएं यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं, बोले तेज प्रताप