नालंदा: जिला रेल थाना में पदस्थापित एक हवलदार की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई है. मृत हवलदार वरुण यादव मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित कंचन गढ़बाग का निवासी था. बता दें कि 6 माह पूर्व ही उसने बतौर रेल हवलदार ड्यूटी संभाली थी. अभी तक उसका वेतन भी शुरू नहीं हुआ था.
पूरा घटनाक्रम
बताया जाता है कि वरुण यादव गुरुवार सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस में अपनी ड्यूटी निभाने के लिए तैयार हो रहे थे. इसी बीच जब वे वर्दी पहन रहे थे तभी उनकी तबियत खराब हो गई और वे अचानक फर्श पर गिर गए.
साथी पुलिसकर्मी ले गए अस्पताल
सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा वरुण यादव को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र करीब 58 साल थी.
ज्ञात हो कि 10 साल ही विभाग द्वारा उन्हें बर्खास्त किया गया था. लेकिन, पटना हाइकोर्ट से एक लंबी लड़ाई जीतने के बाद उन्हें पुनः बहाल किया गया था. घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.