नालंदा: आगामी 25 नवंबर से बिहार पर्यटन द्वारा आयोजित होने वाले राजगीर महोत्सव के अवसर पर 8 सीटों वाली नई रोपवे का शुभारम्भ हो सकता है. इसे लेकर युद्द स्तर पर तैयारी की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.
जानकारी देते हुए डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया की नए रोप वे का ट्रायल किया जा चुका है. अब केवल सिविल वर्क बाकी है. दरअसल, पुराने रोपवे के ऊपर छोटे बच्चे को बैठने की अनुमति नहीं है. मगर इस रोप वे में एक साथ छोटे बड़े 8 लोग सफर कर सकेंगे.
नये रोपवे का जल्द शुभारंभ
इस रोपवे के माध्यम से लोग विश्व शांति स्तूप तक रत्नागिरी पर्वत का सफर करते कर सकेंगे. हालांकि पुराने रोप वे को देश का पहला रोप वे होने का गौरव प्राप्त है. यही कारण है कि इस पुराने रोप वे को धरोहर के रूप में रखा जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी इस पुराने रोप वे को देख सके.
राजगीर महोत्सव के अवसर पर पर्यटकों को तोहफा
बता दें कि पुराने रोपवे का निर्माण आज से 50 वर्ष पूर्व विश्व शांति स्तूप के निर्माण के समय जापान के सहयोग से किया गया था. मुख्यमंत्री का दावा था की विश्व शांति स्तूप के 50वीं वर्षगांठ पर 8 सीटों वाली नई रोप वे का निर्माण कार्य पर पूरा कर लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब उम्मीद जताई जा रही है की महोत्सव में आने वाले पर्यटक इस नए रोप वे का आनंद उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- जापानी कंपनी बिहार में ऑर्गेनिक तरीके से कर रही है खरबूजा की खेती, युवा भी ले रहे ट्रेनिंग
विभिन्न क्षेत्रों में रोपवे के निर्माण की मिली स्वीकृति
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार के 8 विभिन्न क्षेत्रों में रोप वे के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है. राजगीर सहित अब बिहार के अन्य स्थानों के महत्ता के मद्देनजर रोप वे लगाये जा रहे हैं.