नालंदा(हरनौत): बकरी चराने के विवाद में एक लाइसेंसधारी सैप जवान के भतीजा ने हथियार निकाल कर खुलेआम हवा में लहराया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिससे लोगों में आक्रोश है.
लाइसेंसी हथियार से दलितों को डराया
हरनौत थाना के गोखुलपुर ओपी क्षेत्र के चौरिया गांव में बकरी चराने के विवाद में दलितों पर लाइसेंसी हथियार लहराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि खेत में लगी फसल बकरी चर गई थी.इसको लेकर दो जाति के लोगों में विवाद हो गया. देखते-देखते मामला कुछ ज्यादा बढ़ गया. उसके बाद एक लाइसेंस धारी के भतीजा ने लाइसेंसी हथियार निकाल कर दलितों को खदेड़ दिया.
इसी बीच हथियार लहराते हुए किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी. इसके बावजूद ओपी अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इससे लोगों में आक्रोश है.
'वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं'
गोखुलपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार से सोमवार की शाम जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे मुंह जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मुझे हथियार लहराने के वायरल वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
'आवश्यक कागजात की मांग की गई है'
ओपी अध्यक्ष से व्हाट्सएप नंबर मांगा गया तो उन्होंने कहा कि मैं व्हाट्सएप नहीं चलाता हूं. इतना कहने के बाद मोबाइल का कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया. दोबारा नंबर डायल करने पर व्हाट्सएप नंबर दिया गया. उस पर वीडियो भेजने के बाद ओपी अध्यक्ष ने कहा कि लाइसेंसी हथियार है. आवश्यक कागजात की मांग की गई है.
मंगलवार की शाम ओपी अध्यक्ष ने बताया कि लाइसेंसधारी यहां नहीं रहता है. लाइसेंस धारी सैप का जवान है. जो अभी ड्यूटी पर तैनात है. उसके आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं.