ETV Bharat / state

नालंदा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, हथियार समेत बनाने के उपकरण बरामद - चिकसौरा थाना क्षेत्र

मिर्जापुर गांव में पुलिस ने एक घर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहां एक देसी कट्टा, आधा दर्जन अर्ध निर्मित कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 315 बोर का खोखा और हथियार बनाने वाले सारे उपकरण बरामद किए गए.

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:23 PM IST

नालंदा: हिलसा के चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. इस दौरान एक देसी कट्टा, आधा दर्जन अर्ध निर्मित कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 315 बोर का खोखा और हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

अवैध हथियार बरामद
बता दें कि 20 साल पहले चिकसौरा बाजार में घर-घर में हथियार बनाने का काम संचालित होता था. इस दौरान हजारों लोग दुकान खोलकर इसे मुख्य कारोबार मानते थे. हर दिन यहां से हजारों हथियार दूसरे राज्यों में जाता था. लेकिन सुशासन की सरकार आते ही चिकसौरा में पुलिस की लगातार छापेमारी से हथियार निर्माण बंद हो गया. लेकिन चिकसौरा से पूरब स्थित मिर्जापुर गांव में मंगलवार को पुलिस को हथियार बनाने की जानकारी मिली. मंगलवार की सुबह चिकसौरा थानाध्यक्ष प्रकाशलाल दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ मिर्जापुर गांव पहुंचे. जहां राजमणि प्रसाद के बेटे संतोष कुमार के घर की चारों ओर से घेराबंदी कर ली.

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
पुलिस ने घर की तलाशी लेना शुरू किया तो घर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक देसी कट्टा, आधा दर्जन अर्ध निर्मित कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 315 बोर का खोखा और हथियार बनाने वाले सारे उपकरण के साथ संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि करीब 2 साल के बाद मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद खुलासा होगा कि निर्मित देसी कट्टा किसके पास पहुंचाया जा रहा है.

नालंदा: हिलसा के चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. इस दौरान एक देसी कट्टा, आधा दर्जन अर्ध निर्मित कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 315 बोर का खोखा और हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

अवैध हथियार बरामद
बता दें कि 20 साल पहले चिकसौरा बाजार में घर-घर में हथियार बनाने का काम संचालित होता था. इस दौरान हजारों लोग दुकान खोलकर इसे मुख्य कारोबार मानते थे. हर दिन यहां से हजारों हथियार दूसरे राज्यों में जाता था. लेकिन सुशासन की सरकार आते ही चिकसौरा में पुलिस की लगातार छापेमारी से हथियार निर्माण बंद हो गया. लेकिन चिकसौरा से पूरब स्थित मिर्जापुर गांव में मंगलवार को पुलिस को हथियार बनाने की जानकारी मिली. मंगलवार की सुबह चिकसौरा थानाध्यक्ष प्रकाशलाल दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ मिर्जापुर गांव पहुंचे. जहां राजमणि प्रसाद के बेटे संतोष कुमार के घर की चारों ओर से घेराबंदी कर ली.

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
पुलिस ने घर की तलाशी लेना शुरू किया तो घर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक देसी कट्टा, आधा दर्जन अर्ध निर्मित कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 315 बोर का खोखा और हथियार बनाने वाले सारे उपकरण के साथ संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि करीब 2 साल के बाद मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद खुलासा होगा कि निर्मित देसी कट्टा किसके पास पहुंचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.