नालंदाः एक तरफ राज्य सरकार अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देने को लेकर योजनाएं चला रही है, जिससे कि विवाह को बढ़ावा मिले. लेकिन अभी भी समाज के दुश्मन इस अंतर्जातीय विवाह को मानने से इंकार कर रहे हैं. इतना ही नहीं अंतर्जातीय विवाह करने वाले को जान से मारने की धमकी भी देते हैं. ऐसा ही ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा जिले से आया है. जहां प्रेमी जोड़ों ने घर से भागकर शादी क्या रचाई उनके परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: नालंदा में प्रेमिका से मिलने पहुंचा ओडिशा का प्रेमी, लोगों ने करा दी दोनों की शादी
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलः परिवार से धमकी मिलने के बाद यह प्रेमी जोड़े भागे-भागे फिर रहे हैं. घर वालों से परेशान होकर आखिरकार उन्होंने ने एक वीडियो बनाकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि प्रेमिका दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा की रहने वाली है, जबकि प्रेमी सोहसराय के मंसूरनगर का रहने वाला है.
घर वालों ने शादी का दिया था आश्वासनः इन दोनों ने 1 साल पहले भी शादी रचाने के उद्देश से भाग निकले थे. जिसके बाद परिजनों के द्वारा दोनों को बरामद कर दोनों को शादी के बंधन में बांधने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद दोनों की शादी परिवार वालों ने नहीं कराई, जिसके बाद दोनों ने दोबारा भागकर शादी रचा ली.
"हमने अपनी मर्जी से शादी की है, किसी के दबाव में आकर नहीं, अब घर वाले टॉर्चर कर रहे हैं. हमारी सरकार और जिला प्रशासन से गुहार है कि हमारी सुरक्षा करें"-पीड़िता