ETV Bharat / state

नालंदा: औचक निरीक्षण पर सदर अस्पताल पहुंचे DM, ICU वार्ड की स्थिति देख जमकर लगाई फटकार - DM Visited Sadar Hospital Nalanda

नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण (DM Visited Sadar Hospital Nalanda) किया. इस दौरान डीएम ने अस्पताल के आईसीयू वार्ड की स्थिति, एनेस्थीसिया के चिकित्सक के नहीं रहने सहित कई मामलों को लेकर अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकारा. साथ ही शाम तक व्यवस्था ठीक करने का आदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा डीएम का औचक निरीक्षण
नालंदा डीएम का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 6:30 PM IST

नालंदाः बिहार में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर पंचायत स्तर तक सरकारी कर्मचारी संक्रमित हैं. इसी कड़ी में नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण (Nalanda DM Shashank Subhankar Visited Sadar Hospital) किया. इस दौरान अस्पताल के आईसीयू वार्ड की स्थिति देख बिफर पड़े. आईसीयू में मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर सहित सभी कमियों को अविलंब दुरुस्त करने का आदेश अस्पताल प्रबंधक को दिया. डीएम ने शाम तक 10 बेड और अगले दिन तक 10 अतिरिक्त बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update : राज्य में 24 घंटे में मिले 2379 नये कोरोना केस, पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज

ज्ञात हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा है. जिले में नये डीएम के रूप में शशांक शुभंकर ने गुरुवार को पदभार ग्रहण है. इसी के साथ जिले में जारी कोरोना की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने में जुट गये हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबोधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की थी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने सभी को चेताते हुए स्वयं निरीक्षण करने की बात कही थी. इसी को लेकर वे निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे, जहां कई कमियां पायी गयी.

नालंदा डीएम औचक निरीक्षण पर पहुंचे सदर अस्पताल

डीएम शशांक शुभंकर ने आईसीयू वार्ड में वेंटीलेटर का कनेक्शन नहीं होने, बेड पर ऑक्सीजन मास्क की व्यवस्था नहीं होने सहित कई कमियों के लिए अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा. सारी व्यवस्था को आज ही 3 घंटे के भीतर पूरा कर लीजिए. दुबारा आने पर अगर ऐसी व्यवस्था दिखी तो कार्रवाई के लिए तैयार रहिएगा. सरकार ने सारी व्यवस्था की है तो इसका लाभ लोगों को जरूर मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस

हवा हवाई से अब काम नहीं चेलगा. काम ऐसा कीजिए जो धरातल पर दिखे और उसका लाभ लोगों को हो. इस दौरान एनेस्थीसिया के चिकित्सक के नहीं आने पर पर डीएम ने नाराजगी जताई. डीएम के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. मौके पर डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार, डीएस डॉ आरएन प्रसाद के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदाः बिहार में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर पंचायत स्तर तक सरकारी कर्मचारी संक्रमित हैं. इसी कड़ी में नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण (Nalanda DM Shashank Subhankar Visited Sadar Hospital) किया. इस दौरान अस्पताल के आईसीयू वार्ड की स्थिति देख बिफर पड़े. आईसीयू में मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर सहित सभी कमियों को अविलंब दुरुस्त करने का आदेश अस्पताल प्रबंधक को दिया. डीएम ने शाम तक 10 बेड और अगले दिन तक 10 अतिरिक्त बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update : राज्य में 24 घंटे में मिले 2379 नये कोरोना केस, पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज

ज्ञात हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा है. जिले में नये डीएम के रूप में शशांक शुभंकर ने गुरुवार को पदभार ग्रहण है. इसी के साथ जिले में जारी कोरोना की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने में जुट गये हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबोधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की थी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने सभी को चेताते हुए स्वयं निरीक्षण करने की बात कही थी. इसी को लेकर वे निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे, जहां कई कमियां पायी गयी.

नालंदा डीएम औचक निरीक्षण पर पहुंचे सदर अस्पताल

डीएम शशांक शुभंकर ने आईसीयू वार्ड में वेंटीलेटर का कनेक्शन नहीं होने, बेड पर ऑक्सीजन मास्क की व्यवस्था नहीं होने सहित कई कमियों के लिए अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा. सारी व्यवस्था को आज ही 3 घंटे के भीतर पूरा कर लीजिए. दुबारा आने पर अगर ऐसी व्यवस्था दिखी तो कार्रवाई के लिए तैयार रहिएगा. सरकार ने सारी व्यवस्था की है तो इसका लाभ लोगों को जरूर मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस

हवा हवाई से अब काम नहीं चेलगा. काम ऐसा कीजिए जो धरातल पर दिखे और उसका लाभ लोगों को हो. इस दौरान एनेस्थीसिया के चिकित्सक के नहीं आने पर पर डीएम ने नाराजगी जताई. डीएम के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. मौके पर डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार, डीएस डॉ आरएन प्रसाद के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.