नालंदाः सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा जेडीयू का गढ़ माना जाता है. बिहारशरीफ और हिलसा विधानसभा सीट को छोड़कर अन्य दूसरे सीटों पर जेडीयू का कब्जा है. वहीं, बीजेपी आगामी विधानसभा में जिले में अधिक सीट की अपेक्षा कर रही है. नव नियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह सिंह ने जेडीयू से जिला में गठबंधन में बराबर का हिस्सेदार होने के नाते उचित सीट की मांग रखी है.
लगातार दूसरी बार जिला अध्यक्ष बने रामसागर सिंह का बिहारशरीफ स्थित कार्यालय धनेश्वर घाट में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सबके हित की बात करती है. पार्टी एक आम कार्यकर्ता को पूरा सम्मान देती है. यही वजह है कि उन्हें एक बार फिर से जिलाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया. इस मौके पर रामसागर सिंह ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव की पूरी तैयारी है. जिले में जेडीयू अधिक सीटों पर चुनाव लड़ती है. गठबंधन में बीजेपी राजगीर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ती आ रही है.
जेडीयू से हक मांग रही बीजेपी
2015 की विधानसभा चुनाव में जेडीयू महागठबंधन में थी. जहां, बीजेपी की परम्मपरागत सीट राजगीर (सुरक्षित) से चुनाव लड़कर सफालता हासिल की. हालांकि बिहारशरीफ की सीट उसके हाथ से फिसल गई. जो कि निवर्तमान जेडीयू विधायक डॉ. सुनील कुमार बीजेपी के उम्मीदवार बनकर महागठबंधन की आंधी में भी जेडीयू को शिकस्त दिया था. इस बार भी इस सीट पर बीजेपी का दावा पुख्ता है. किसी भी कीमत पर बीजेपी जिला मुख्यालय की सीट गंवाना नहीं चाहती. जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह कहते हैं कि इस बार जिला कमेटी नालंदा जिला में अधिक सीटों की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू बड़े भाई के रूप में है तो बीजेपी को छोटे भाई के रुप में उचित हक मिलना चाहिए.