ETV Bharat / state

नालंदा : ग्रामीणों ने बिहटा-सरमेरा फोर लेन निर्माण कार्य को कराया बंद

सरमेरा बिहटा फोरलेन कार्य को ग्रामीणों ने ओवरब्रिज की मांग को लेकर पुरी तरह से बंद करवा दिया है.

सरमेरा बिहटा फोरलेन पर हंगामा करते ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 9:56 AM IST

नालंदा: राज्य सरकार सूबे में जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क का जाल बिछाने में जुटी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन सीएम के गृह जिले में लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर फोर लेन सड़क निर्माण कार्य पर ग्रहण लगा दिया है.

नालंदा में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन सरमेरा-बिहटा फोरलेन कार्य को ग्रामीणों ने बंद करा दिया है. दरअसल ग्रामीणों ने ओवरब्रिज की मांग को लेकर निर्माण कार्य को पूरी तरह से बंद करवा दिया है. सरमेरा-बिहटा फोरलेन से रहुई बाजार स्थित मंदिलपुर समेत दर्जनों गांव इससे जुड़ जायेगा. लेकिन इसके किनारे बसे हजारों ग्रामीणों को रहुई बाजार से आने-जाने के लिए इस फोरलेन सड़क को पार करना पड़ता है. जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इससे जान-माल की क्षती भी हो सकती है.

नालंदा में फोर लेन पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

सहमति बनने के ग्रामीणों ने बंद कराया काम
ग्रामीणों ने फोरलेन के ऊपर और नीचे ओवरब्रिज की मांग भी की है. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को आवेदन भी दिया गया. लेकिन इस आवेदन पर प्रशासन की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया. एक दिन पूर्व ही प्रशासन के द्वारा गांव के कुछ बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर ओवर ब्रिज बनाने पर सहमति बनी. लेकिन जब संवेदक ने फोरलेन का कार्य चालू करवाया तो ग्रामीणों ने संवेदक को खदेड़ दिया. जिसके बाद फोरलेन का काम पूर्ण रूप से ठप पड़ गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की. लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन की एक नहीं सुनी. नजाकत को समझते हुए फोरलेन के पास भारी संखया में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

nalanda
पुल निर्माण को लेकर हंगामा करते ग्रामीण

फोरलेन पर नीचे का ब्रिज बनाना संभव नहीं
इस मसले पर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि फोरलेन पर नीचे का ओवर ब्रिज बनाना संभव नहीं है. नियमानुसार ओवरब्रिज बनाया जा सकता है. परन्तु ग्रामीण ऊपर एवं नीचे दोनों जगह ओवर ब्रिज बनाने की मांग पर अड़े हैं. रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसका सारा ठीकरा अपने वरीय पदाधिकारियों के ऊपर फोड़ते हुए कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया.

nalanda rahui
विवेक कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी (रहुई)

नालंदा: राज्य सरकार सूबे में जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क का जाल बिछाने में जुटी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन सीएम के गृह जिले में लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर फोर लेन सड़क निर्माण कार्य पर ग्रहण लगा दिया है.

नालंदा में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन सरमेरा-बिहटा फोरलेन कार्य को ग्रामीणों ने बंद करा दिया है. दरअसल ग्रामीणों ने ओवरब्रिज की मांग को लेकर निर्माण कार्य को पूरी तरह से बंद करवा दिया है. सरमेरा-बिहटा फोरलेन से रहुई बाजार स्थित मंदिलपुर समेत दर्जनों गांव इससे जुड़ जायेगा. लेकिन इसके किनारे बसे हजारों ग्रामीणों को रहुई बाजार से आने-जाने के लिए इस फोरलेन सड़क को पार करना पड़ता है. जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इससे जान-माल की क्षती भी हो सकती है.

नालंदा में फोर लेन पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

सहमति बनने के ग्रामीणों ने बंद कराया काम
ग्रामीणों ने फोरलेन के ऊपर और नीचे ओवरब्रिज की मांग भी की है. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को आवेदन भी दिया गया. लेकिन इस आवेदन पर प्रशासन की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया. एक दिन पूर्व ही प्रशासन के द्वारा गांव के कुछ बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर ओवर ब्रिज बनाने पर सहमति बनी. लेकिन जब संवेदक ने फोरलेन का कार्य चालू करवाया तो ग्रामीणों ने संवेदक को खदेड़ दिया. जिसके बाद फोरलेन का काम पूर्ण रूप से ठप पड़ गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की. लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन की एक नहीं सुनी. नजाकत को समझते हुए फोरलेन के पास भारी संखया में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

nalanda
पुल निर्माण को लेकर हंगामा करते ग्रामीण

फोरलेन पर नीचे का ब्रिज बनाना संभव नहीं
इस मसले पर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि फोरलेन पर नीचे का ओवर ब्रिज बनाना संभव नहीं है. नियमानुसार ओवरब्रिज बनाया जा सकता है. परन्तु ग्रामीण ऊपर एवं नीचे दोनों जगह ओवर ब्रिज बनाने की मांग पर अड़े हैं. रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसका सारा ठीकरा अपने वरीय पदाधिकारियों के ऊपर फोड़ते हुए कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया.

nalanda rahui
विवेक कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी (रहुई)
Intro:राज्य सरकार लोगों की सहूलियत और जाम से निपटने के लिए पूरे सुबह में सड़कों का जाल बिछाने में जुटी है वहीं सरकार के इस सपने पर ग्रामीणों ने ग्रहण लगा दिया है तभी तो करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन सरमेरा बिहटा फोरलेन कार्य को ग्रामीणों ने ओवरब्रिज की मांग को लेकर पुरी तरह से बंद करवाया। Body:गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से राज्य सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से सरमेरा से बिहटा तक बन रहे फोरलेन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है लेकिन अब इस बन रहे फोरलेन कार्य पर ग्रहण लगता दिखाई पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि करोड़ों रुपए की लागत से इस फोरलाइन के बन जाने के बाद रहुई बाजार स्थित मंदिलपुर गांव समेत दर्जनों गांव इस फोरलाइन से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा लेकिन इन गांव के किनारे बसे हजारों ग्रामीणों को रहुई बाजार से आने और जाने के लिए इस फोरलेन सड़क को पार करना पड़ता है। जिसके कारण इनके जानमाल की क्षति होने की भी संभावनाएं बनी रहती है। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा फोरलेन के ऊपर और नीचे ओवरब्रिज की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन को आवेदन भी दिया गया लेकिन इस आवेदन का कोई भी असर प्रशासन के ऊपर नहीं पड़ा। एक दिन पूर्व प्रशासन के द्वारा गांव के कुछ बुद्धिजीवियों के साथ बैठक भी की गई और बैठक में प्रशासन के द्वारा ओवर ब्रिज बनाने पर सहमति बनी, लेकिन आज जब संवेदक के द्वारा फोरलेन का काम चालू करवाया गया तो ग्रामीणों ने संवेदक को खदेड़ दिया। जिसके कारण फोरलेन का काम पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इनके ऊपर प्रशासन की एक न चली। जिसके बाद मौके की नजाकत को देखते हुए भारी संख्या में फोरलेन के पास सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

बाइट--विवेक कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी रहुई
बाइट--बिंदा पासवान स्थानीय
बाइट--महादेवी स्थानीय महिला


ऋषिकेश संवाददाता नालंदाConclusion:प्रशासन ने कहा कि इस फोरलेन पर नीचे का ओवर ब्रिज बनाना संभव नहीं है नियमानुसार ओवरब्रिज बनाया जा सकता है लेकिन ग्रामीण ऊपर एवं नीचे के ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर सड़कों पर अड़े हैं। वहीं इस मामले के ऊपर रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस मामले का ठीकरा अपने वरीय पदाधिकारियों के ऊपर फोड़ते हुए कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर परहेज किया। और ग्रामीणों के भिड़ और गुस्सा देखते हुए चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.