नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरी लहर का खतरा बरकरार है और बड़ी संख्या में लोगों की मौतें भी हो रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पावापुरी मेडिकल काॅलेज में म्यांमार के रहने वाले नंदका की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि नंदका का जन्म म्यांमार के मोरक्को में 13 अक्टूबर 1962 को हुआ था. वह करीब 15 वर्ष पहले म्यांमार से नालंदा आये थे और उसके बाद से नालंदा स्थित चाइनजी टेम्पल में प्रबंधक बाबा यू पन्यालिंकारा के शार्गिद में रहने लगे और मंदिर की सेवा में लगे रहे.
इसे भी पढे़: नालंदा: DM ने गेहूं अधिप्राप्ति में तेजी लाने का दिया निर्देश
मंदिर प्रबंधक के अनुसार नंदका की तबीयत करीब एक सप्ताह पूर्व अचानक खराब हो गयी. जिसके बाद निजी चिकित्सक के माध्यम से इलाज चल रहा था. बीती रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और उसके बाद पावापुरी मेडिकल काॅलेज में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया. जहां सिटी स्कैन रिर्पोट में कोरोना के लक्षण पाया गया और आज उनका निधन हो गया.
इसे भी पढे़: मुजफ्फरपुर: कपड़ा दुकान में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस