नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराध की घटनाएं (Crime In Nalanda) इन दिनों लगातार हो रही है. ताजा मामला जिले के इस्लामपुर और बिंद थाना क्षेत्र का है. जहां दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. दोनों मृतकों के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या
दो युवकों की हत्या: पहली घटना जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग गांव की है, जहां एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान हसनगंज निवासी लालटू सपेरा (32 वर्ष) के रूप में हुई है.
पीट-पीटकर हत्या का आरोप: मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसे गांव के युवक के घर में शादी के बहाने बुलाया गया और हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को दूसरे जगह फेंक दिया गया. मृतक का गांव की एक लड़की के साथ पूर्व से संबंध था. जिसको लेकर यह घटना को अंजाम दिया है. दूसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र के सुरतपुर गांव का है. जहां मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दामाद की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
दोनों मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर निवासी कुंडल जमादार अपने ससुराल बिंद थाना क्षेत्र के सूरतपुर गांव अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए आया था. जहां किसी बातो को लेकर दोनों में कुछ विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई. जिसमें युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-वरमाला के दौरान फेन स्प्रे करना दूल्हे के भाई को पड़ा महंगा, स्टेज पर ही पीट-पीटकर हत्या
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP