नालंदा:बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं इसकी बानगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में देखने काे मिली है. नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी गांव स्थित सड़क किनारे छिलकापर बोरी में शव के टुकड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के चौकीदार को दी. चौकीदार की सूचना नूरसराय थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बोरी को खोलकर जब देखा तो सभी दंग रह गए.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
शव के टुकड़े करने की आशंकाः बंद बोरी में किसी अज्ञात युवक का दो हाथ और दो पैर मिला. जिससे आशंका जतायी जा रही है कि किसी व्यक्ति की हत्या कर उसे टुकड़े में काटकर बोरी में पैककर अलग अलग जगह ठिकाना लगा दिया है. इससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गई. इलाके में बात आग की तरह फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया है.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में लाखों की विदेशी शराब के साथ दो तस्कर और एक शराबी गिरफ्तार
पुलिस कर रही जांचः इसके साथ ही पुलिस युवक के शरीर के अन्य हिस्सों की तलाश में जुट गई है. चौकीदार राजेश कुमार की मानें तो स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि बोरी में बंद किसी व्यक्ति की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया है. इसकी सूचना नूरसराय थाने को दी. पुलिस ने बोरी को कब्जे में लिया और उसे खोल कर देखा तो अज्ञात युवक का दो हाथ और दो पैर बरामद निकला. दोनों हाथ व पैर देखने से यह मालूम पड़ता है कि किसी की हत्या कर शव के टुकड़े किये गये हैं. शव देखने के बाद आशंका जतायी जा रही है कि शव का टुकड़ा किसी युवक का है. फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.