नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बेटी की डोली से पहले ही मां की अर्थी उठ गई. घटना से शादी का पूरा माहौल शोक में बदल गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका चंडी थाना क्षेत्र के नारसंडा गांव निवासी विजय राम की पत्नी सुलेखा देवी है जो अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक से निकली थी. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई.
24 नवंबर को होने वाली थी बेटी की शादी: परिवार के लोगों ने बताया कि सुलेखा देवी की 7 बेटी है. जिसमें दो बेटी की शादी हो चुकी है और तीसरी बेटी की शादी 24 नवंबर को होने वाली है. शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. घर में खुशी का माहौल था. रविवार को सुलेखा देवी अपने दामाद मंटू के साथ बाइक पर सवार होकर बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए अपनी बहन के यहां बिहारशरीफ मुख्यालय के सोहसराय आई थी.
छोटी बेटी को दूध पिलाने के दौरान हादसा: बहन को शादी का कार्ड देकर अपनी सबसे छोटी बेटी को गोद में लेकर वापस लौट रही थी. इस दौरान सुलेखा अपनी बेटी को बाइक पर ही दूध पिला रही थी तभी भगणविगहा में ब्रेकर के पास बाइक से गिर गई और बुरी तरह से जख्मी हो गई. आनन फानन में महिला को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल में चिकित्सक ने किया मृत घोषित: सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई. परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए घर ले गए. शव के घर पहुंचने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें: नालंदा में ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर, 5 की मौत, 4 घायल