नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda Crime News) में दो दिन से लापता किशोर का शव (Missing teenager Dead Body Found In Nalanda) मिला है. वह दीपावली की रात अपने दोस्तों के बुलाने पर घर से बाहर गया था. जिसके बाद से वह लापता था. उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जांच के दौरान पुलिस के खोजी कुत्ते ने उसके शव को गांव के तालाब स्थित जलकुंभी से बरामद किया. किशोर के आंख पर गोली के निशान मिले हैं. घटना वेना थाना क्षेत्र पैठना गांव की है.
यह भी पढ़ें: सिवान न्यूजः पांच दिन से गायब ठेला चालक का शव बरामद, हत्या की आशंका
आंख पर मिला गोली का निशान: जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान जीतू कुमार (16) पिता रामप्रवेश बिंद के रूप में हुई है. वह वेना थाना क्षेत्र पैठना गांव का रहने वाला था. किशोर दीपावली के दिन से ही लापता था. मृतक के बड़े भाई रणधीर कुमार ने बताया कि दीपावली की रात उसे गांव के ही कुछ दोस्त बुलाकर ले गए थे. उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद थाना में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करायी गयी.
"किशोर के शरीर पर जख्म के निशान हैं. इससे यह साफ दिख रहा है कि हत्या करके शव को फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों के ब्यान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी" -वेना थाना प्रभारी
पुलिस के खोजी कुत्तों ने ढूंढा शव: शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बुधवार को पुलिस खोजी कुत्ते की मदद से लापता किशोर की तलाश की गयी. कुत्तों ने शव को गांव के ही एक तलाब से बरामद किया, जो जलकुंभी से छुपा हुआ था. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार किशोर की हत्या आंख में गोली मारकर की गई है. उसके बाद शव को जलकुंभी में फेंक दिया गया. अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.