नालंदा: सीएम नीतीश कुमार विधायकों को खुश करने में जुट गए हैं. विधायकों को राजधानी पटना के वीआईपी इलाके में जमीन दी जाएगी. सभी को दो-दो कट्ठा जमीन दी जाएगी, ताकि विधायक उस पर बंगला बना सकें.
राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी विधायकों को पटना में घर बनाने के लिए जमीन दी जाएगी. इसके लिए सोसाइटी का गठन किया जाएगा. पॉश इलाका जैसे आशियान नगर-दीघा रोड में इन विधायकों को दो-दो कट्ठा जमीन आवंटित करने की योजना है. बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार को सोसाइटी का अध्यक्ष बनाया गया है.
क्या कहते हैं मंत्री जी?
हालांकि इस बाबत जब कॉपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष सह मंत्री श्रवण कुमार से पूछा गया तो उन्होंने गोलमटोल जबाव दिया. उन्होंने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नहीं है. विधायकों ने को-ऑपरेटिव सोसाइटी के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव दिया था. उन्होंने कहा कि अभी विधायकों ने रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है. पूरा मामला प्रक्रियाधीन है. बता दें कि बिहार में विधानसभा के 243 सदस्य हैं. वहीं, विधान परिषद के 75 मेंबर हैं.