नालंदा: बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा के कई गांवों में घर-घर जाकर लोगों से एनडीए को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कई संगठनों के साथ बैठक भी की. मीडिया से बात करते हुये मंत्री ने कहा कि बिहार की राजनीति नीतीश कुमार के बिना संभव नहीं है.
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों में हताशा थी और सभी ये कहने लगे थे कि बिहार आगे नहीं बढ़ सकता, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसमें सुधार करके दिखाया और आज बिहार विकास की नई ऊंचाइयों पर खड़ा है.
'जनता है एकजुट'
मंत्री ने कहा कि चुनाव की पूरी तैयारी हो गई है. नालंदा के जिस गांव में कार्यकर्ता और नेता नहीं पहुंचे वहां के लोगों में भी एनडीए के प्रति काफी उत्साह है और नालंदा का चुनाव एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार भारी मतों से जीतेंगे. बिहार में हुए विकास पर उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के लोग विकास के साथ हैं और नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए एकजुट हैं.
23 मई को होगी काउंटिंग
बता दें कि कल लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होगा. बिहार की 8 सीटों पर कल मतदान होने हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं इस चुनाव के नतीजे 23 मई को आयेंगे.