ETV Bharat / state

Bihar Politics : मंत्री श्रवण कुमार की फिसली जुबान..कहा- 'मंदिर में नमाज पढ़ने वालों का..'

मंत्री श्रवण कुमार की जुबान फिसली और बोलते-बोलते वह कह गए कि जितना हम सनातन धर्म का सम्मान करते हैं उतना ही मंदिर में नमाज पढ़ने वालों का भी आदर करते हैं. इसके बाद तुरंत इसमें उन्होंने सुधार भी किया. इसके बाद से इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 7:21 PM IST

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

नालंदा: बिहार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार एक कार्यक्रम के दौरान बोलते-बोलते गलती से मस्जिद की मंदिर कह दिया. इसके बाद इसका वीडियो अब राजनीतिक गलियारे में वायरल हो रहा है. साथ ही इस पर बीजेपी के एकाध नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है. बता दें कि गलती से मंंदिर बोलने के बाद उन्होंने इसमें तुरंत सुधार कर लिया. दरअसल, वह बोलते-बोलते वह कह गए कि जितना हम सनातन धर्म का सम्मान करते हैं उतना ही मंदिर में नमाज पढ़ने वालों का भी आदर करते हैं.

ये भी पढ़ें : 'आपकी बातों पर बिहार की गरीब जनता को नहीं भरोसा..' श्रवण कुमार का Jitan Ram Manjhi पर हमला

यूपी का बताया जा रहा वीडियो : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो यूपी का बताया जाता है, जहां पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री की जुबान फिसली है. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है. वैइसके बाद राजनीति गलियारों चर्चा का विषय बना हुआ है. श्रवण कुमार की इस गलती पर नालंदा के बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर इसकी निंदा की है और इसे दुखद बताया है.

बीजेपी नेता ने की निंदा : नालंदा के बीजेपी नेता कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि यह बहुत दुखद बात है. इस तरह के बयान की मैं निंदा करता हूं. ऐसे बयान से श्रवण कुमार देश के आपसी भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं. ऐसे धर्मनिरपेक्ष नेता से लोगों को सावधान करते हुए इस तरह के ब्यानों की घोर निंदा करते हैं. उन्होंने इसको लेकर यहां तक यह भी कह दिया कि उनका धर्म परिवर्तन करने का मन है तो खुलकर करें.

"हमलोग इनके बारे में जानते भी हैं कि उनके परिवार के कुछ सदस्य पहले से धर्म परिवर्तन किए हुए हैं. इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण बयान देने वाले नेता से सभी सावधान रहें".- कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, बीजेपी, नालंदा

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

नालंदा: बिहार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार एक कार्यक्रम के दौरान बोलते-बोलते गलती से मस्जिद की मंदिर कह दिया. इसके बाद इसका वीडियो अब राजनीतिक गलियारे में वायरल हो रहा है. साथ ही इस पर बीजेपी के एकाध नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है. बता दें कि गलती से मंंदिर बोलने के बाद उन्होंने इसमें तुरंत सुधार कर लिया. दरअसल, वह बोलते-बोलते वह कह गए कि जितना हम सनातन धर्म का सम्मान करते हैं उतना ही मंदिर में नमाज पढ़ने वालों का भी आदर करते हैं.

ये भी पढ़ें : 'आपकी बातों पर बिहार की गरीब जनता को नहीं भरोसा..' श्रवण कुमार का Jitan Ram Manjhi पर हमला

यूपी का बताया जा रहा वीडियो : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो यूपी का बताया जाता है, जहां पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री की जुबान फिसली है. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है. वैइसके बाद राजनीति गलियारों चर्चा का विषय बना हुआ है. श्रवण कुमार की इस गलती पर नालंदा के बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर इसकी निंदा की है और इसे दुखद बताया है.

बीजेपी नेता ने की निंदा : नालंदा के बीजेपी नेता कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि यह बहुत दुखद बात है. इस तरह के बयान की मैं निंदा करता हूं. ऐसे बयान से श्रवण कुमार देश के आपसी भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं. ऐसे धर्मनिरपेक्ष नेता से लोगों को सावधान करते हुए इस तरह के ब्यानों की घोर निंदा करते हैं. उन्होंने इसको लेकर यहां तक यह भी कह दिया कि उनका धर्म परिवर्तन करने का मन है तो खुलकर करें.

"हमलोग इनके बारे में जानते भी हैं कि उनके परिवार के कुछ सदस्य पहले से धर्म परिवर्तन किए हुए हैं. इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण बयान देने वाले नेता से सभी सावधान रहें".- कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, बीजेपी, नालंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.