नालंदा (अस्थावां): जिले के बिंद प्रखंड सभागार में हर खेत पानी पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मियों की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि विभाग के कर्मचारी सर्वेक्षण का काम करेंगे. हर खेत सिंचाई व्यवस्था के लिए राजस्व गांव के किसानों के साथ बैठक की जाएगी.
हर खेत पानी योजना
कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग, लधु जल संसाधन कृषि विभाग और उर्जा विभाग नोडल विभाग के रूप में काम करेगा. सर्वेक्षण के लिए कृषि समन्वयक और कृषि सलाहकार को लगाया गया है. कृषि पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए होने वाले हर खेत पानी योजना में सहयोग करने की अपील की.
बंजर पड़े खेतों में लगेगी अच्छी फसल
प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि हर खेत तक पटवन की सुविधा होने पर बंजर पड़े खेतों में भी अच्छी फसल लगेगी. फसल अच्छी होने पर किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख टुनो देवी, बीडीओ सूरज कुमार, सीओ राजीव रंजन पाठक, जलसंसाधन के जेई विश्वनाथ प्रसाद, बिंद प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि और अन्य मौजूद रहे.