नालंदा: छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट में नालंदा ने एक लाल को खो दिया. शहीद जवान रोशन कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव फतेहपुर लाया जा रहा है. शहीद के घर जाकर स्थानीय विधायक रवि ज्योति ने परिजनों से मुलाकात की. परिजनों को हर तरह से सहायता का आश्वासन भी दिया.
मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे राजगीर विधायक रवि ज्योति पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे. विधायक से मिलते ही शहीद के पिता प्रताप राम फफक कर रो पड़े.
मदद का भरोसा
विधायक के पहुंचने पर शहीद के पिता के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. स्थानीय विधायक ने आश्वासन दिया कि दुख की इस घड़ी में बिहार सरकार उनके साथ है. उनके परिजनों के साथ है. विधायक ने उन्हें हर संभव मदद का देने का भरोसा दिलाया.
छतीसगढ़ में हुए थे शहीद
गौरतलब है कि नालंदा के रहने वाले रोशन छत्तीसगढ़ में पोस्टेड थे. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन का बाद टीम बोदली कैम्प वापस लौट रही थी. तभी रोशन कुमार का पैर प्रेशर बम की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही वो शहीद हो गए. परिवार में सिर्फ रोशन ही नौकरी पेशा थे. मौत की खबर सुनते ही रोशन के गांव में सन्नाटा पसर गया.