ETV Bharat / state

हद हो गई.. 4 बच्चों की मां संग फुर्र हुआ चार बच्चों का बाप, घर में बिलख रहे बच्चे - etv bihar news

नालंदा में 4 बच्चों के पिता को गांव की ही 4 बच्चे की मां से प्यार हो गया और दोनों परिवार और बच्चे छोड़कर एक साथ फरार हो गए. जिसके बाद दोनों के बच्चे बिलख बिलख कर रो रहे हैं. परिजन बदहवास हैं. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा की क्या करें. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में 4 बच्चों का पिता 4 बच्चों की मां के साथ फरार
नालंदा में 4 बच्चों का पिता 4 बच्चों की मां के साथ फरार
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 7:20 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में चार बच्चों के पिता को चार बच्चों की मां से प्यार (Married Lover Couple Absconding In Nalanda) हो गया, फिर क्या था दोनों एक साथ फरार हो गए. दरअसल सिलाव थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश (Love Story In Nalanda) में आया है. जहां भुई गांव के रहने वाले एक शख्स जिसके चार बच्चे हैं, गांव के ही एक महिला को लेकर फरार हो गया. पति के फरार होने के बाद उस शख्स पत्नी अपने बच्चे के साथ सिलाव थाना पहुंचकर आवेदन दी है. घटना के बाद दोनों के बच्चे रोड पर आ गए है. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार वालों को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें, पति के किसी दूसरे महिला के साथ भाग जाने पर उसकी पत्नी के ऊपर चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई है. वो अपने बच्चों के परिवरिश को लेकर परेशान है कि कैसे अपनों और बच्चों का भरण-पोषण करे.

ये भी पढ़ें- छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी, पुलिस वाले बने बाराती

'दो लड़की और दो लड़का है. जिसमें एक बेटी की शादी की है, मगर तीन बच्चा अभी भी मेरे पास है. गांव के ही एक महिला के साथ मेरे पति का अवैध संबंध था और दोनों फरार हो गया है. फरार महिला को एक लड़का और तीन लड़की है और दो शादी पहले ही कर रखी थी और अब मेरे पति के साथ फरार हो गई है. पति के फरार होने के बाद बच्चों के पालने का बोझ मेरे ऊपर आ गया है.' - पीड़ित महिला

नालंदा में 4 बच्चों का पिता 4 बच्चों की मां के साथ फरार : दूसरी महिला के साथ पति के भाग जाने दुखी उसकी पत्नी का आरोप है कि गांव के ही एक महिला के साथ मेरे पति का अवैध संबंध था. और अपने पति का इसके लिए उसे समझाती भी थी लेकिन वह नहीं माना, वो उस महिला के साथ फरार हो गया, जो पहले ही दो शादी कर चुकी है. पीड़ित महिला के ऊपर अपने बच्चों को लेकर रो-रोकर लोगों के आपबीती बता रही है.

नालंदा: बिहार के नालंदा में चार बच्चों के पिता को चार बच्चों की मां से प्यार (Married Lover Couple Absconding In Nalanda) हो गया, फिर क्या था दोनों एक साथ फरार हो गए. दरअसल सिलाव थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश (Love Story In Nalanda) में आया है. जहां भुई गांव के रहने वाले एक शख्स जिसके चार बच्चे हैं, गांव के ही एक महिला को लेकर फरार हो गया. पति के फरार होने के बाद उस शख्स पत्नी अपने बच्चे के साथ सिलाव थाना पहुंचकर आवेदन दी है. घटना के बाद दोनों के बच्चे रोड पर आ गए है. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार वालों को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें, पति के किसी दूसरे महिला के साथ भाग जाने पर उसकी पत्नी के ऊपर चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई है. वो अपने बच्चों के परिवरिश को लेकर परेशान है कि कैसे अपनों और बच्चों का भरण-पोषण करे.

ये भी पढ़ें- छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी, पुलिस वाले बने बाराती

'दो लड़की और दो लड़का है. जिसमें एक बेटी की शादी की है, मगर तीन बच्चा अभी भी मेरे पास है. गांव के ही एक महिला के साथ मेरे पति का अवैध संबंध था और दोनों फरार हो गया है. फरार महिला को एक लड़का और तीन लड़की है और दो शादी पहले ही कर रखी थी और अब मेरे पति के साथ फरार हो गई है. पति के फरार होने के बाद बच्चों के पालने का बोझ मेरे ऊपर आ गया है.' - पीड़ित महिला

नालंदा में 4 बच्चों का पिता 4 बच्चों की मां के साथ फरार : दूसरी महिला के साथ पति के भाग जाने दुखी उसकी पत्नी का आरोप है कि गांव के ही एक महिला के साथ मेरे पति का अवैध संबंध था. और अपने पति का इसके लिए उसे समझाती भी थी लेकिन वह नहीं माना, वो उस महिला के साथ फरार हो गया, जो पहले ही दो शादी कर चुकी है. पीड़ित महिला के ऊपर अपने बच्चों को लेकर रो-रोकर लोगों के आपबीती बता रही है.

Last Updated : Aug 14, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.