नालंदा: बिहार के नालंदा में एक अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला है. शव गांव के जंगल से बरामद किया गया है. शव को देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की (suspicion of lynching ) गई है. यह मामला थरथरी थाना क्षेत्र के शेखपुरा डीह के टोला रूपसपुर गांव की है. मृतक की पहचान रूपसपुर निवासी 55 वर्षीय बेचन साव के रूप में की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, कारण का खुलासा नहीं.. पुलिस बता रही हादसा
पीट-पीटकर हत्या की आशंकाः अधेड़ के कमर पर घाव के गहरे निशान थे. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं मृतक के स्वजन पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव को रविवार की शाम जंगल जलावन तोड़ने गए लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घटना के सबन्ध में मृतक के स्वजन ने बताया कि बेचन साव परवलपुर बाजार में ताला चाभी बनाने का काम करता था.
शनिवार की शाम घर से बाहर निकला था शख्सः परिजन ने बताया कि शनिवार की शाम को बेचन साव घर से निकले थे. देर शाम तक नहीं लौटने पर खोजबीन नहीं की गई. क्योंकि शाम को निकलते थे, तो कभी-कभी देर रात आते थे या अगले दिन भी आते थे. शाम को सूचना मिली कि एक शव गांव के खन्धा में फेंका हुआ है. यह सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि शव के पास खून से लथपथ एक कपड़ा, एक लाठी व कुदाल रखा हुआ है.
शव पर थे चोट के निशानः शव का बयां हाथ टूटा हुआ है. गर्दन भी टूटा हुआ था. मुंह से खून निकल रहा था. कमर पर घाव का गहरा निशान भी था. मोबाइल भी गायब था. जिससे साफ पता चलता है कि पीट पीटकर हत्या की गई है. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक के तीन पुत्र है. इसमें से एक शादीशुदा है. वहीं घटना की बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या की आशंका है. अधेड़ का हाथ टूटा था. पीठ पर भी चोट का निशान था. मृतक के स्वजन के द्वारा अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गई है.
"अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या की आशंका है. अधेड़ का हाथ टूटा था. पीठ पर भी चोट का निशान था. मृतक के स्वजन के द्वारा अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गई है" - राकेश कुमार, थानध्यक्ष