नालंदा: जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में इमादपुर मस्जिद में एक शख्स ने चाकू से अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या कर ली. आज सुबह जब मजदूर काम करने गए तो, मोतिउर रहमान को खून से लथपथ पाया. मौके से एक चाकू बरामद किया गया है. जिसके बाद उन्हें बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना मिलते ही बिहार थाना के सब इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम सदर अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के दामाद मोहम्मद अनीस का कहना है कि सुबह में वह घर से निकले थे.
नमाज के बाद उनका शव मस्जिद के निर्माणाधीन 2 तल्ले पर पाया गया है. उन्होंने बताया कि वो पिछले दिनों कोलकता में काम करते थे. हाल के दिनों में बिहार शरीफ आये थे. मोहम्मद मोतिउर रहमान की उम्र 75 वर्ष बताई जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में बिहार शरीफ नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर गुलरेज अंसारी का कहना है कि इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.