नालंदा: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तिथि आने से पहले गठबंधन दलों में सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. एनडीए के घटक दल लोजपा ने नालंदा की 7 विधानसभा सीटों में से 2 सीट पर अपना दावा ठोका है.
लोक जनशक्ति पार्टी के महासचिव और संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. कुमार सुमन सिंह कहा कि लोजपा नालंदा में एक मजबूत पार्टी के रूप में है. जिले में लोजपा ने तीन बार संसद का चुनाव लड़ा. इसके अलावा 3 सीट पर विधानसभा और एमएलसी का भी चुनाव लड़ने का काम किया है. हर बार भले ही हार मिली. लेकिन, अब पार्टी मजबूत स्थिति में है.
सीएम नीतीश का गृह जिला है नालंदा
हालांकि, लोजपा महासचिव ने ये भी कहा कि अंतिम फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर बैठे नेता ही करेंगे. लेकिन, पार्टी के कार्यकर्ताओं का मांग है कि नालंदा की विधानसभा सीटों पर चुनाव के दौरान लोजपा अपना प्रत्याशी उतारे. बता दें कि नालंदा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है. ऐसे में लोजपा का दावा एनडीए के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है.